पुलिस की घेराबंदी देख शराब की पेटियां फेंककर भागे युवक; 19 हजार रुपये का माल जब्त

पुलिस की घेराबंदी देख शराब की पेटियां फेंककर भागे युवक; 19 हजार रुपये का माल जब्त

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में कार से शराब ले जान की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की थी। जब कार सवार युवकों ने पुलिस को देखा तो वे कार से शराब बाहर फेंककर भाग निकले। पुलिस ने मौके से 19 हजार रुपये कीमत की शराब बरामद की है। गाड़ी और युवकों की तलाश की जा रही है। घट्टिया थाना पुलिस ने बताया कि रात 12 बजे सफेद रंग की कार में अवैध शराब भरी होने की सूचना मिली थी। कार को पकड़ने के लिए गाड़ियों की जांच शुरू की गई। ग्राम गुराडिया गुर्जर में कार दिखाई देने पर उसे रोकने का प्रयास किया। तब उसमें सवार कुछ युवकों ने रफ्तार तेज कर ली। पुलिस ने घेराबंदी शुरू की तो युवक शराब की पेटियां फेंककर भाग निकले। पुलिस ने 350 क्वार्टर जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 19 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने बताया कि कार के नंबर से पता चला है कि गाड़ी महिदपुर की है। नंबर के आधार पर एक टीम को कार और युवकों की तलाश के लिए रवाना किया गया है। जल्द कार को जब्त कर उसके मालिक से पूछताछ की जाएगी। संभावना है कि अवैध शराब तस्करी का सुराग मिल सकता है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top