वात्सल्य स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
सागर। वात्सल्य स्कूल सागर में दिनांक 9 नवम्बर 2023 को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें सागर नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी ने रिबन काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा कि आप विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़तें रहिए और बाधाओं से न घबराएं क्योंकि लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती।
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने जौहर दिखाए जहां दिव्यांग व्यक्तियों के लिए ब्लाइंड किट तैयार किया गया जिसमें स्मार्ट स्टिक, स्मार्ट जूता, स्मार्ट चश्मा दिखाया गया।
दूसरी ओर कोकलियर इंप्लांट जो की सुनने में मददगार है, तो कहीं हाथ के इशारों से चलने वाली कार, चंद्रयान मॉडल, बायोगैस मॉडल, ऑटोमेटिक सिंचाई मॉडल सहित सामाजिक विज्ञान क्षेत्र की हस्तशिल्प कला ने लोगों का मन मोह लिया तो दूसरी ओर आर्ट एंड क्राफ्ट ग्रुप में बच्चों ने अपने हुनर दिखाए। वात्सल्य स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों की कार्य कुशलता की प्रशंसा की इस अवसर पर श्री सुधांशु श्रीवास्तव मैनेजर करन बहादुर श्रीवास्तव, सीनियर स्कूल इंचार्ज श्री किरीट जैन, मिडिल स्कूल इंचार्ज श्रीमती ममतेश शर्मा सहित वात्सल्य शाला के शिक्षक-शिक्षिकाओं का योजदान रहा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलम जैन, मृदुल तिवारी एवं स्नेहा चटर्जी ने किया।