डकैती की योजना बनाते सागर पुलिस ने 5 लोगो को किया गिरफ्तार

डकैती की योजना बनाते थाना मालथौन पुलिस ने 5 लोगो को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी मालथोन को मिली थी विश्वस्त मुखबिर से सूचना

आरोपियों की निशानदेही पर पूर्व में भी जिला नरसिंहपुर से चोरी किया गया ट्रैक्टर कीमती 11 लाख का किया गया बरामद आरोपियों द्वारा मंदिर चोरी भी की गई स्वीकार

 

सागर। दिनांक 29.11.23 को मालथौन पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजमार्ग के झांसी तरफ जाने वाले मार्ग के किनारे नर्सरी के जंगल में वन विभाग की टपरिया के पीछे एक स्लेटी रंग की टाटा कंपनी की टियागो कार में सवार कुछ अज्ञात बाहरी व्यक्ति जो हथियार लिए हो सकते है जो डकैती डालने की योजना बना रहे है जो सभी टीमों की मदद से आरोपियो को पकडकर नाम, पता पूंछे जिन्होने अपने-अपने नाम (01) रामकुमार पिता अशोक पचोरी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम थाबरी थाना देवरी (02) अभिषेक पिता नंदकिशोर लोधी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम खडेरा भान थाना सनोधा हाल सुभाष वार्ड देवरी (03) धर्मेन्द्र दुबे पिता भगवत शरण दुबे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम तेंदुडाबर थाना केसली (04) अभि उर् अभिषेक पिता लखन यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम ढेचुआ थाना केसली (05) राघवेंद्र पिता मुरलीधर विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम थाबरी थाना देवरी का होना बताया उक्त की स्थितियां संदिग्ध लगने पर हिकमत अमली व सख्ती से पूछताछ किये जाने पर सभी युवको द्वारा एक राय होकर कस्बा मालथोन में डकैती डालने की योजना बनाना स्वीकार किया आरोपियो के कब्जे से दो लोहे के बका, टाटा टियागो कार क्रमांक MP15-ZC-2872, एक बेसबांल का डण्डा, एक 315 बोर का देशी कट्टा तथा दो 315 बोर के जिन्दा कारतूस, एक टार्च लाल रंग की जप्त की गई आरोपियो पर कोई वैध दस्तावेज न होने से आरोपियों का कृत्य धारा 399,402 ता हि 25,27 आर्म्स एक्ट 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने अपराध क्रमांक 471/23 धारा 399,402 ताहि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों के अन्य अपराधों में समलित होने की आशंका पर और अधिक हिकमतअमली से पूंछताछ करने पर ग्राम बिलौनी थाना करेली जिला नरसिंहपुर से एक लाल रंग का आयशर ट्रैक्टर कीमती करीब 11 लाख रूपये का जप्त किया गया है। एवं थाना क्षेत्र में वर्ष 2022 में किला मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया गया है।

आरोपियों को पकडने की कार्यवाही में निरीक्षक योगेन्द्रसिंह दांगी, उनि संतोष सिंह दांगी, उनि धर्मेन्द्र सिंह लोधी, कार्य. सउनि सरबर खांन, प्रआर. 789 राजेश सिंह, प्रआर. 967 लक्ष्मण प्रसाद, प्रआर. 737 देवनारायण, आर. 1553 जयसिंह जाट, आर. 1401 रोहित यादव, आर. 1784 गजेन्द्र, आर. 1833 प्रदीप देसाई की सराहनीय।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top