Sagar: जैसीनगर पुलिस ने अपहरण हुई नाबालिग को 8 घंटो के अंदर सकुशल दस्तयाब किया

जैसीनगर पुलिस ने 08 घण्टे के अंदर अपहरण हुई, 08 वर्ष की नाबालिग बालिका को दस्तयाव कर परिजनो को किया सुपुर्द।

सागर।  जैसीनगर पुलिस द्वारा अप. क्र. 314/23 धारा 363 ताहि में अपहर्त नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर लिया हैं।

पुलिस के अनुसार- दिनांक 23.11.2023 को शाम करीब 05 बजे शौंच के लिये घर के सामने जंगल गई थी उसके बाद घर वापस नही आयी तब परिजनों द्वारा थाना जैसीनगर पुलिस को सूचना दी गई कि नाबालिग बालिका को एक व्यक्ति अपने साथ बहलाफुसलाकर अपहरण कर ले गया है घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी,  पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  लोकेश कुमार सिन्हा, एसडीओपी राहतगढ़  योगेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में टीम गठित कर मामलें में लगाई गई।

थाना प्रभारी जैसीनगर मय स्टाफ,थाना प्रभारी राहतगढ मय स्टाफ,थाना प्रभारी नरयावली मय स्टाफ,चौकी प्रभारी सीहोरा मय स्टाफ के टीमों का प्रथक प्रथक गठन किया गया उक्त टीमों द्वारा थाना क्षेत्र के उम्दा मुखबिरों एवं ग्रामीणजनों का सहयोग लेकर ग्राम शोभापुर,अगरिया के जंगल में लगातार सर्च अभियान चलाया गया जिससे आरोपी पर काफी दबाब बना जो आरोपी अपहर्त नाबालिग बालिका को जंगल में छोडकर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया प्रातः अपहर्त बालिका घर से करीब 1.5 किमी दूर जंगल में पुलिस की सक्रिय कार्यप्रणाली से 08 घंटे के अंदर अपहर्त नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाव कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही से सागर पुलिस आम जनमानस के मन में विश्वास अर्जित करने में सफल रही।
उपरोक्त कार्यवाही में श्री योगेन्द्र सिंह भदौरिया एसडीओपी राहतगढ,निरी.संदीप तोमर थाना प्रभारी जैसीनगर,निरी.अजय प्रताप सिंह थाना प्रभारी राहतगढ,निरी.कपिल लक्षकार थाना प्रभारी नरयावली,उनि. राम धाकड चौकी प्रभारी सीहोरा,उनि कमलजीत सिंह मावई,उनि भूपेन्द्र विश्वकर्मा,उनि देवसिंह मराबी,सउनि विजय शर्मा,प्र.आर. सतीश श्रीवास्तव,प्र.आर. के.के.तिवारी,प्र.आर अखिलेश शुक्ला,प्र.आऱ के.के यादव,आर. काजी सईदउद्दीन,आर. बिहारी लाल,आर. शशांक,म.आर तपस्या,थाना नरयावली एवं राहतगढ के थाना स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top