सागर: कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने एमसीएमसी कक्ष सहित अन्य कक्ष का किया निरीक्षण

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने एमसीएमसी कक्ष सहित अन्य कक्ष का किया निरीक्षण

चैनल हेड गजेंद्र ठाकुर- 9302303212

सागर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के साथ आज कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 218 में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) कक्ष सहित अन्य कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रानिक तथा सोशल मीडिया पर प्रकाशित और प्रसारित होने वाली खबरों, विज्ञापनों, पेड न्यूज आदि की निगरानी के लिये की गई व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने निगरानी के लिये किये गये इंतजाम को बेहतर बताते हुये सराहना की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन पूर्ण पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका है। कलेक्टर श्री आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने सी विजिल कक्ष का भी निरीक्षण किया एवं मौके पर सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम से निगरानी की एवं संबंधित अधिकारियों से मोबाइल के माध्यम से चर्चा की । उन्होंने निर्देशित किया कि सभी गाड़ियों की चेकिंग की जावे । कोई भी वाहन बगैर चेकिंग की न निकले। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने मतदान दल, कम्युनिकेशन कक्ष, शिकायत कक्ष, कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया । उन्होंने मतदान दल गठन कक्ष में पहुंचकर मतदान दल के आदेशों के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एवं मतदान दल के नोडल अधिकारी मनीष वर्मा, डॉ सुभाष हार्डिकर ,एमसीएमसी की निगरानी टीम मौजूद थी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top