होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव पर भाजपा प्रत्याशी विधायक शैलेंद्र जैन ने सपत्नीक लाडू चढ़ाया, मंदिरों में किया अभिषेक-पूजन

भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव पर भाजपा प्रत्याशी विधायक शैलेंद्र जैन ने सपत्नीक लाडू चढ़ाया, मंदिरों में किया अभिषेक-पूजन सागर। ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव पर भाजपा प्रत्याशी विधायक शैलेंद्र जैन ने सपत्नीक लाडू चढ़ाया, मंदिरों में किया अभिषेक-पूजन

सागर। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2550वां निर्वाण महोत्सव सोमवार को सागर नगर में बड़े ही हर्ष और उल्लास व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस पुनीत अवसर पर भाजपा प्रत्याशी विधायक शैलेंद्र जैन और उनकी धर्मपत्नी अनुश्री जैन ने सागर के विभिन्न जिनालयों में पहुंचकर दर्शन किए। भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव पर लाडू चढ़ाया। विधायक जैन ने सपत्नीक सबसे पहले मोराजी पहुंच कर लाडू चढ़ाया एवं मोराजी में विराजमान 105 आर्यिका सौम्यनंदिनी माताजी ससंघ के दर्शन कर चरणों में श्रीफल अर्पित किया। इसके बाद जैन ने काकागंज, कटरा वार्ड स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, गौरबाई दिगंबर जैन मंदिर पहुंचकर लाडू अर्पित किया। कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित लाडू बनाओ प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण में भी सहभागिता की। यहां के बाद विधायक जैन ने भाग्योदय पहुंचकर लाडू चढ़ाया एवं मुनि श्री 108 अजित सागर महराज ससंघ के चरणों में श्री फल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां के बाद विधायक जैन ने मंगलगिरी पहुंचकर लाडू चढ़ाया एवं 105 आर्यिका विविक्तश्री माताजी ससंघ के दर्शन कर धर्म लाभ अर्जित किया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए शासन नायक भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण महोत्सव एवं दीपावली पर्व की शुभकामनाएं सभी को दीं। वंदना के दौरान श्री शैलेंद्र जैन एवं श्रीमती अनु श्री जैन को बुजुर्गों व महिलाओं ने जमकर आशीर्वाद दिया वहीं युवाओं ने सेल्फी लेकर सहयोग और समर्थन हेतु आश्वाशित किया।

RNVLive

इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,पार्षद प्रतिनिधि पराग बजाज, नीलेश जैन, मंडल उपाध्यक्ष दीपक जैन, अंकित जैन, प्रदेश सह संयोजक प्रासुक जैन आदि मौजूद रहे।

Total Visitors

6190929