कमलनाथ 11 नवंबर को सागर आयेगे नमक मंडी में सभा को सफल बनाने के लिए जिला शहर कांग्रेस की बैठक संपन्न
सागर। सागर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन के समर्थन में 11 नवंबर को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी सागर शहर के हृदय स्थल कटरा नमक मंडी में विशाल सभा को संबोधित करेंगे। सभा को सफल बनाने के लिए जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा में बौखलाहट है मुख्यमंत्री के रोड शो में भीड़ न मिलने पर उन्हें बीच में ही रोड शो समाप्त करना पड़ा , जिससे स्पष्ट हो गया है कि, जनता का मन कांग्रेस के पक्ष में बन गया है। कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बन रहे हैं हमें उनकी सभा को सफल बनाना है। जिला कांग्रेस प्रभारी अंजू सिंह बघेल ने कहा कि, कमलनाथ प्रदेश भर में खूब मेहनत कर रहे हैं, उन्होंने सागर जिले में चार महिलाओं को टिकट दिया, जिससे महिलाओं का भी दायित्व है की अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर कमलनाथ जी का आभार व्यक्त करें।
चुनाव संचालक संतोष पांडे, स्वदेश जैन गुड्डू, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई,पुरुषोत्तम चौबे, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव, रमाकांत यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबीन अली, , जितेंद्र रोहण, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी, विजय साहू ने संबोधित कर सभा को सफल बनाने की अपील की है।
बैठक का संचालन प्रवक्ता डा दिनेश पटेरिया ने तथा आभार शरद पुरोहित ने व्यक्त किया। वल्लभनगर वार्ड से पूंजीलाल चौधरी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।बैठक मै नवनियुक्त प्रदेश महासचिव सिद्धार्थ पंडा का स्वागत किया।
बैठक में त्रिलोकी कटारे, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी प्रदीप गुप्ता, हीरालाल चौधरी, जमुनाप्रसाद सोनी,अंकलेश्वर दुबे, राकेश राय,शोएब, कुरैशी, दीनदयाल तिवारी,शरद पुरोहित, कमलेश तिवारी, अभिनव मिश्रा, अतीब खान, बाबू मछंदर,महेश अहिरवार,अब्दुल रशीद, सी.वी. तिवारी, राजू बक्शी, मानसिंह चौधरी, महेश जाटव, राजिया खान, खेमचंद, जमीर गब्बर पठान, उमेश यादव, गोपी लाल यादव, मजहर हाशमी, सुरेंद्र कछवाहा, वीरेंद्र वाल्मीकि, नरेश वाल्मीकि, बंटी पंथी,ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेमनारायण विश्वकर्मा,योगराज कोरी, समीर खान, अशोक नागवानी मनोज पाण्डेय , पप्पू गोस्वामी, लाखन लोधी, वीरेंद्र अहिरवार, गोपाल तिवारी, संजय रैकवार, कुंदन विश्वकर्मा, बिल्ली रजक, नरेंद्र अहिरवार, जगदीश अहिरवार, कुंजी लाल, गोपाल प्रजापति, दुलीचंद सकवार , मुरलीधर चौधरी, हरिनारायण कोरी, प्रदीप सेठ, रंजीता राणा, वीरेंद्र महावती, सनना भाईजान, देवेश मिश्रा, कल्लू गुप्ता, दीपक सोनी, जितेंद्र रोहण, द्वारका चौधरी, जाहिद ठेकेदार, दुर्गा रावत, देवका विश्वकर्मा, लीलाधर सूर्यवंशी, चमन अंसारी पार्षद, रेखा ठाकुर, मुमताज खान, शैलेंद्र अकेला, मीरा अहिरवार, रिचा सिंह पार्षद, पुष्पा रैकवार, रानी विश्वकर्मा, हरिचंद सोनवार, डॉ. गीता कुशवाहा, रेखा चौधरी, चंद्रप्रभा दुबे, हेमराज, संदीप खटीक, सुधीर कुमार जैन, गंगाराम अहिरवार, दास रैकवार, ठाकुरदास कोरी, शनि चौधरी, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार, मजहर हाशमी, सागर साहू, सिद्धार्थ पंडा डिंपी, आकाश जैन, देवेंद्र प्रजापति, प्रांजल अग्निहोत्री, मुकेश पुरोहित, नरेंद्र मिश्राआदि उपस्थित रहे।