बहनों को भाजपा सरकार ने ही आगे बढ़ाया है – मंत्री भूपेंद्र सिंह ,तीन वार्डों की नुक्कड़ सभा में संबोधन
खुरई। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भगतसिंह, संत कंवरराम और नेता जी सुभाष चन्द्र बोस वार्डों की संयुक्त नुक्कड़ सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि अब जो अगला चुनाव होगा उसमें 33 प्रतिशत सीटों पर महिलाएं ही चुनाव लड़ेंगी। भाजपा की सरकार ने लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण का कानून पास किया है। नगरीय निकाय और पंचायतों में 50 प्रतिशत सीटें पहले ही महिलाओं को आरक्षित हैं। खुरई में कानून व्यवस्था को सख्ती के साथ चौकस किया है, यहां महिलाओं के साथ कोई अभद्रता नहीं कर सकता।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वसहायता समूहों के माध्यम से बहनों को लखपति बहना बनाने के संकल्प पर भाजपा सरकार काम करेगी। स्वसहायता समूहों को 2 प्रतिशत की ब्याज राशि पर व्यवसाय के लिए ऋण दिया जाता है जिसके अनेक बहनें सफल व्यवसाई बन कर आई हैं। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ बहनों को ही है। प्रधानमंत्री आवास भी बहनों के नाम होता है ताकि उनके अधिकार की सुरक्षा रहे। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि खुरई में 65 हजार लाडली बहनें हैं और आयुष्मान उपचार योजना के 93000 कार्ड बन चुके हैं। खुरई में ही 13 हजार पीएम आवास हैं। नि: शुल्क पट्टे दिए गए हैं। उज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का रिफिल 450 रुपए में दिया जा रहा है।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारे स्टाफ के कर्मचारी सागर और भोपाल में क्षेत्र से पहुंचे मरीजों की परिवार के सदस्य की तरह देखभाल करते हैं। हमारे रहते किसी की जमीन, मकान, जेवर इलाज के लिए गिरवी नहीं रखे जाएंगे जैसा कि कांग्रेस के शासन में होता रहा है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इन पांच सालों में खुरई में मेडिकल कॉलेज होगा, यूनिवर्सिटी होगी। यहां उद्योगों का जाल बिछेगा ताकि सबको यहीं रोजगार के पर्याप्त अवसर हों। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दीपावली के लिए सबको लाडली बहना की किश्त खातों में डालने से रोकने के लिए कांग्रेस चुनाव आयोग शिकायत करने पहुंची थी। 1250 रु महीने से बढ़ाकर 3 हजार रुपए करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों से वायदा किया है। चुनाव के बाद उन बहनों के भी नाम लाडली बहना योजना में जुड़ेंगे जो फार्म भरने से चूक गईं। अब 21 साल से ऊपर आयु की सभी अविवाहित बहनों के नाम जोड़ने भी लाडली बहना का पोर्टल खुलेगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की किसी भी योजना में जाति का बंधन नहीं। सभी जातियों के लिए पीएम आवास, लाडली बहना, किसान सम्मान निधि, कन्यादान योजना जैसी सभी योजनाएं बनाई गईं। उज्वला का गैस कनेक्शन सभी जातियों को मिला और अब 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा। अतिरिक्त रकम सरकार खाते में डाल देती है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आपने दस साल में अपनी आंखों के सामने बदलती खुरई को देखा है। हमने सिर्फ खुरई का विकास ही नहीं किया, सम्मान भी बढ़ाया है। सड़कें, नालियां, मंदिर, धर्मशालाएं, डोहेला, किला मैदान, ताल तलैया, स्टेडियम, ऑडिटोरियम, शादीघर, 20 पार्क, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, सिविल अस्पताल, ब्लड बैंक कितना कुछ है जो बदल गया। चुनाव के बाद 80 करोड़ की लागत से शहर की पूरी डामर सड़कों को सीसी में बदलने का काम शुरू हो जाएगा। बिजली, पानी की भरपूर सुविधा हो गई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह चुनाव रिकॉर्ड बनाने का चुनाव है। अधिक मतदान से ही रिकॉर्ड बनेगा तो 17 नवंबर को घरों से मतदान के लिए निकलें। भाजपा की जीत के रिकॉर्ड का लाभ खुरई के विकास को भी होगा यह तय है।
इस नुक्कड़ सभा को वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद बजाज, विजय जैन वट्टी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बंटू चौबे, चंद्रप्रकाश सिंह, दिशा राघदेव, केबी सिंह ठाकुर, पार्षद महेश विश्वकर्मा, परमजीत सिंह छावड़ा, विकास समैया ने भी संबोधित किया।
नुक्कड़ सभा में प्रमुख रूप चंद्रप्रताप सिंह, विजय जैन वट्टी, रामनिवास माहेश्वरी, अजीत सिंह अजमानी, सुमनलता प्रवीण जैन, हेमचंद बजाज, सपना महेश विश्वकर्मा, अनीता इंद्रकुमार राय, अंजू समैया, सुशील तिवारी, जीवन अहिरवार, डब्बू पटवा, विशाल अहिरवार, नीतिराजा पटेल, हेमराज ठाकुर, ओमप्रकाश धौरट, कैलाश मोदी, गणेश राय, केके ठाकुर, बलवीर ठाकुर, करनजीत सिंह छाबड़ा, बंटू चौबे, गब्बर ठाकुर, आकाश परिहार, बबलू चौधरी, रविकरण त्रिपाठी, रामबाबू ठाकुर, लोकेश उपाध्याय, आकाश जैन, शैलेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।