सागर के रहली में बोले पूर्व CM कमलनाथ: दीपावली पर मैं अपना घर छोड़कर रहली क्षेत्र की जिम्मेदारी लेने आया हूं, ज्योति मेरी प्रतिनिधि होगी
सागर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सागर जिले की रहली विधानसभा में पहुंचे। जहां उन्होंने रहली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के समर्थन में सभा को संबोधित किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं अपना घर छोड़कर आपके बीच में आया हूं। क्योंकि आपसे संबंध बनाना हैं और अगर संबंध बनाना हैं तो दीपावली के दिन ही इसकी शुरूआत करना है। आप सोच रहे होंगे कि मैंने ज्योति पटेल का नाम क्यों नहीं लिया। यह ज्योति पटेल केवल आपकी और कांग्रेस की उममीदवार नहीं है। मेरी प्रतिनिधि भी है। ज्योति पटेल तो सेवा करेगी। लेकिन आज मैं दीपावली के दिन रहली क्षेत्र की जिम्मेदारी लेने आया हूं।
उन्होंने पिछड़ा वर्ग को साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ा वर्ग की बात करती है। लेकिन मैं तो 27 प्रतिशत आरक्षण का कानून लेकर आया था। हम हमेशा जातिगत जनगणना की बात करते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि मप्र की तस्वीर आपके सामने साधते हुए कहा कि मप्र की तस्वीर आपके सामने है। घोटाला प्रदेश, चौपट प्रदेश और भ्रष्टाचार प्रदेश है। आज एक करोड़ नौजवान बेरोजगार है। इनकी नियत देखिए, अगर भर्ती होती है तो पैसे दो और भर्ती कराओ। पटवारी घोटाला आपके सामने है।
घोषणाओं की मशीन डबल स्पीड से चली पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि पिछले दो महीने से शिवराज सिंह की घोषणा मशीन डबल स्पीड से चल रही थी। लेकिन उन्हें किसानों का दर्द नहीं दिखता है। आज हमारा किसान खाद के लिए भटक रहा है। शिवराज सिंह आपने दिया क्या? महंगाई दी, कोरोना में मौत दी। भ्रष्टाचार और अत्याचार दिया। प्रदेश में विकास किसका हुआ है कमीशन और घोटालों का। लेकिन अब दूसरा युग शुरू होने वाला है। झूठी प्रकरण और पुलिस की राजनीति का समय समाप्त हो गया है।