जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम व फैसिलिटी सेंटर की निगरानी के लिए कैमरे लगवाने की मांग

नरयावली से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के निर्वाचन अभिकर्ताओं ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम व फैसिलिटी सेंटर की निगरानी हेतु सी.सी.टी.व्ही कैमरे लगवाने की मांग

सागर। नरयावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट सुरेन्द्र चौधरी के निर्वाचन अभिकर्ताओं अशरफ खान एवं एडवोकेट सुनील सिंह भदौरिया ने नरयावली विधानसभा 40 के निर्वाचन अधिकारी विजय डहरिया को ज्ञापन सौंपकर कर जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम व सागर जनपद कार्यालय स्थित फैसिलिटी सेंटर की निगरानी व सुरक्षा हेतु सी.सी.टी.व्ही कैमरे लगवाने की मांग की हैं। निर्वाचन अधिकारी को कांग्रेस के अभिकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि नरयावली विधान सभा क्षेत्र के सर्विस मतदाता जिनको मतपत्र जारी किए गए थे उक्त मत पत्र,मतदान उपरांत जनपद पंचायत सागर कार्यालय स्थित फैसिलिटी सेंटर के माध्यम से जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम में जमा किए जा रहे हैं तथा पूर्व में 80 प्लस व पी.डब्ळयू.डी मतदाताओं के मतदान उपरांत मतपत्र जिला कोषालय में जमा है जिनकी निगरानी व सुरक्षा हेतु तत्काल सी.सी.टी.व्ही कैमरे लगवाए जाने की आवश्यकता है।नरयावली से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के निर्वाचन अभिकर्ताओं द्वारा दिए गए ज्ञापन पर निर्वाचन अधिकारी श्री डहरिया ने शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top