Monday, December 22, 2025

बच्चो के विवाद में जानलेवा हमला,देवरानी ने जेठानी पर किया कुल्हाड़ी से हमला 

Published on

बच्चो के विवाद में जानलेवा हमला,देवरानी ने जेठानी पर किया कुल्हाड़ी से हमला 

छतरपुर। जिले में देवरानी-जेठानी में पारिवारिक और बच्चे के विवाद का मामला सामने आया है। जिसमें किसी बात को लेकर देवरानी ने अपनी जेठानी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद गंभीर हालत में पीड़िता के परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला छतरपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम ढड़ारी का है। जहां जिला अस्पताल के फ़ीमेल ट्रॉमा वार्ड में भर्ती 24 वर्षीय रामबाई कुशवाहा ( पति हरदयाल कुशवाहा) ने बताया कि घर के आंगन में मेरी देवरानी राजकुमारी ने गेहूं सूखने के लिए डाला था।

जिसे मेरे बच्चे ने खेल-खेल में फैला दिया, तो वह नाराज हो गई और बच्चे को डांटते हुए कहा कि गेहूं समेट दो। उसने मना कर दिया। फिर उसने बच्चे से कहा कि तुम तो क्या तुम्हारा बाप भी समेटेगा। इस बात को मैनें सुन लिया। तो मैनें देवरानी से कहा कि यह गलत बात है तुम अपने जेठ (यानी मेरे पति को क्यों गाली दे रही हो ।

इसी बात को लेकर विवाद हो गया। तो उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया। जो कि मेरे सिर में जाकर लगी, जिससे मेरे सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। जिससे मैं बेहोश होकर गिर गई। मेरे पति और परिजन मुझे गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर आए जहां मेरे सिर पर 6 टांके आए हैं।

वहीं इस मामले में घायल रामबाई कुशवाहा और उसके पति का कहना है कि वह देवरानी के खिलाफ रिपोर्ट नहीं करना चाहती। अगर वह जेल चली जाएगी, तो उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह कौन पालेगा, वह मुझे ही देखने होंगे। हमारा पारिवारिक मामला है, हम आपस में निपटा लेंगे।

Latest articles

एमपी के स्कूलों में 5वीं और 8वीं बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी,20 फरवरी से होगी परीक्षा

एमपी के स्कूलों में 5वीं और 8वीं बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी,20 फरवरी से...

BJP प्रदेश महामंत्री रणदिवे की सागर में बैठक, बोले हमारे नेतागण कांग्रेस और नेहरू के गुनाह सदन में गिनाते हैं

सागर में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे ने कामकाजी बैठक...

Weekly horoscope: दिसंबर का तीसरा सप्ताह लाएगा बड़ा बदलाव, जानिए आपकी राशि क्या कहती है

Weekly horoscope: दिसंबर का तीसरा सप्ताह लाएगा बड़ा बदलाव, जानिए आपकी राशि क्या कहती...

More like this

BJP प्रदेश महामंत्री रणदिवे की सागर में बैठक, बोले हमारे नेतागण कांग्रेस और नेहरू के गुनाह सदन में गिनाते हैं

सागर में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे ने कामकाजी बैठक...

नौ विकेट से इंदौर को हराकर भोपाल मीडिया टीम ने वार्षिक मैत्री मैच जीता

नौ विकेट से इंदौर को हराकर भोपाल मीडिया टीम ने वार्षिक मैत्री मैच जीता टी-20...