कुएं में मिला बाघ का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी 

कुएं में मिला बाघ का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी 

छिंदवाड़ा। प्रदेश के छिंदवाड़ा इलाके में एक बाघ का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। वन विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला। ये वही बाघ बताया जा रहा है, जो बीते दो महीने से इलाके में मूवमेंट कर रहा था। वन विभाग कई बार कोशिश के बाद भी इसकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रहा था। जानकारी के अनुसार मामला छिंदवाड़ा जिले में फैले जंगल के बफर जोन से लगे ग्राम सिंगोड़ी का है। गांव की बाड़ी में रहने वाले किसान शिशुपाल रघुवंशी के खेत में स्थित कुएं में बाघ का शव मिला है। गुरुवार सुबह किसान ने कुएं में शव देखा तो वन विभाग को सूचना दी। इधर गांव में खबर फैलते ही काफी भीड़ लग गई। वन विभाग का टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बाघ के शव को कुएं से बाहर निकाला तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि पिछले लंबे समय से इस क्षेत्र में बाघ की मूवमेंट बनी हुई थी। चार दिन पहले ही बाघ ने एक बछड़े को अपना शिकार बनाया था। गांववालों ने बाघ के मूवमेंट की सूचना वन विभाग को दी थी। वन विभाग तमाम प्रयास के बाद भी बाघ की लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाया। फिलहाल बाघ कुएं में कैसे गिरा इसकी जांच जारी है।

दो दिन पुराना लग रहा शव

वन विभाग की मानें तो टाइगर के शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दो दिन पहले वह कुएं में गिरा होगा। आशंका जताई जा रही है कि यह बाघ का शावक दो दिन पहले इस क्षेत्र में आया था तथा किसी शिकार के चक्कर में भागते भागते कुएं में जा गिरा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top