पारदर्शी प्रक्रिया से संपन्न करायी जाये मतगणना,3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना

पारदर्शी प्रक्रिया से संपन्न करायी जाये मतगणना,3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना

सागर। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना संबंधी जिलों में की जा रही तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  अनुपम राजन ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम जिलेवार जानकारी प्राप्त की और विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। विधानसभा निर्वाचन की मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। सुबह 8रू30 बजे से ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। सभी जिला निर्वाचन अधिकारी सजग एवं सतर्क रहें और मतगणना को पारदर्शी प्रक्रिया से सम्पन्न कराएं। स्ट्रांग रूम में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की सुरक्षा व्यवस्था की जाये। मतगणना के दिन विद्युत की सतत् आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो। सभी मतगणना केन्द्रों में अग्निशमन यंत्र भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें। मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएँ सुचारू तरीके से कर ली जाये।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top