एक सौ बारह टेबिलों पर होगी ईव्हीएम के मतों की गणना,सबसे ज्यादा 22 चक्र में रहली और सबसे कम 17 चक्र में पूरी होगी बीना विधानसभा के मतों की गणना
सागर। विधानसभा चुनाव के तहत सागर जिले की आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ईव्हीएम पर डाले गये मतों की गणना 112 टेबिलों पर की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक जिले के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में डाले गये मतों की गणना के लिए 14-14 टेबिलों का उपयोग किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना में जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र की जो चक्रवार गणना होगी, उसमें
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रहली के ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना 22 चक्र में, विधानसभा क्षेत्र बंडा की 21 , विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खुरई की 19, बीना की 17, सुरखी की 20, देवरी की 19, नरयावली की 20 एवं सागर की 18 राउंड में ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना होगी। उल्लेखनीय है कि सोलहवीं विधानसभा के चुनाव के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बीना में 232, खुरई में 253, बंडा में 291, देवरी में 255, रहली में 300 , सुरखी में 271, सागर में 248 और नरयावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 268 इस प्रकार कुल 2118 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये थे। उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीन की मतगणना के पूर्व डाक मतपत्रों की गिनती होगी। दीपक आर्य ने बताया कि मतगणना कक्ष में एक- एक गणना पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना कक्ष में मीडिया कर्मियों के लिए प्रवेश द्वार पर एक पीली पट्टी लगाई गई है। पीली पट्टी के अंदर प्रवेश निषेध रहेगा। पीली पट्टी से ही उनको मतगणना देखने की अनुमति होगी। सभी मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया कक्ष स्थापित किया जा रहा है, जिसमें उनका प्रत्येक चक्र की जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
ख़ास ख़बरें
- 27 / 12 : MP: सहकारिता के ऑडिटर को रिश्वत कांड में सागर लोकायुक्त ने पकड़ा
- 27 / 12 : सागर में जैन समाज ट्रस्ट ने सौपा एमपी और कलेक्टर को ज्ञापन बोलें धर्मिक उन्माद न फैले
- 27 / 12 : आयुष चिकित्सकों ने बालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया
- 27 / 12 : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन: जानिए उनके निधन के बाद उनकी पेंशन और सुविधाओं का हकदार कौन होगा
- 27 / 12 : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक: सिंहस्थ 2028 के लिए 778.92 करोड़ रुपये की मंजूरी
एक सौ बारह टेबिलों पर होगी ईव्हीएम के मतों की गणना,सबसे ज्यादा 22 चक्र में रहली और सबसे कम 17 चक्र में पूरी होगी बीना विधानसभा के मतों की गणना
KhabarKaAsar.com
Some Other News