गोपालगंज में काँग्रेस कार्यालय फीता काटकर उद्घाटन किया
सागर। गोपालगंज में जिला महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सैयद मेहज़बीन अली और प्रत्याशी निधि जैन गोपालगंज क्षेत्र पहुँचे।
चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन के द्वारा फीता काटकर किया गया, इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह मोहासा आईसीसी सदस्य, प्रदेश महासचिव, अंकलेश्वर दुबे अध्यक्ष सागर बार कॉन्सिल, पार्षद रौशनी वसीम खान, ऋचा राजपूत, सुधीर गुरु एडवोकेट अरविंद जैन एडवोकेट,रेखा,रजिया खान रिचा सिंह,राबिया खान,सगीर खान,आरिफ अली, जाहिद अली जावेद अली अनस अली आकिब अली इजहान अली अबरार अली अलका अंजना बाबू भाई बृजेंद्र सिंह।