स्मार्ट सिटी अंतर्गत शेष प्रगतिरत परियोजना कार्यों को समय से पूरा कराएं : कलेक्टर दीपक आर्य

स्मार्ट सिटी अंतर्गत शेष प्रगतिरत परियोजना कार्यों को समय से पूरा कराएं : कलेक्टर दीपक आर्य

सागर। सागर स्मार्ट सिटी अंतर्गत निर्माणाधीन विभिन्न सड़क मार्गों पर एक साथ मशीनरी बढ़ाकर कार्य लगाएं और निर्धारित समय में सभी सड़क निर्माण कार्य पूरे करें। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य ने सड़क निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिए। वे आयुक्त नगर पालिक निगम सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी चंद्र शेखर शुक्ला के साथ स्मार्ट सिटी के प्रगतिरत परियोजना कार्यों की बिंदुवार समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक से पहले उन्होंने अधिकारीयों के साथ लाखा बंजारा झील परियोजना कार्यों का स्थल निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने झील किनारे बने पाथवे का चैतन्य हॉस्पिटल तिराहे से मोंगाबधान और चकराघाट होते हुए दीनदयाल चौक तक पैदल भ्रमण कर प्रत्येक प्रगतिरत कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया और हॉर्टिकल्चर कार्य, प्लांटर्स निर्माण, फ़ूडकोर्ट निर्माण, इलेक्ट्रिकल कार्य आदि सौन्दर्यीकरण कार्यों को देखा। उन्होंने झील के शेष कार्यों को गति के साथ पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा की स्मार्ट सिटी अंतर्गत प्रगतिरत सभी परियोजना कार्यों के शेष बचे कार्य प्रोजेक्ट संबंधित इंजीनियर समय से पूरे कराएं। उन्होंने कहा की आँगनवाड़ी निर्माण में गति लाएं और निर्माण होते ही इनके बेहतर संचालन व रखरखाव हेतु महिला बाल विकास विभाग को हैंडओवर करें। ताकि बच्चों को इन सुव्यवस्थित आँगनवाडियों का लाभ शीघ्र मिल सके। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर में ओवर हेड टेंक निर्माण, डिवाइडर व पेयजल पाईप लाइन बिछाने का कार्य भी जल्दी पूरे कराएं।

बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री इले. अभिषेक राजपूत, उपयंत्री पुष्पेंद्र द्विवेदी, उपयंत्री अंशुल यादव, उपयंत्री कृष्णा खाड़े, सहायक यंत्री गुलशन देशमुख, सहायक यंत्री राघव शर्मा सहित अन्य इंजीनियर, पीएमसी टीम लीडर राजेंद्र शुक्ला एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top