ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत,गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत,गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र के खुरई रोड पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। दुर्घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने सागर-खुरई रोड पर चक्काजाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और लोगों को समझाइश देकर शांत कराया।

जानकारी के अनुसार खुरई रोड पर स्थित कृषि उपज मंडी के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से कृष्णा अहिरवार उम्र 12 साल निवासी गढ़ोली की मौत हो गई। घटनाक्रम देख मृतक बालक के परिवार वाले और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना का विरोध करते हुए सागर-खुरई मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर शांत कराने की मशक्कत शुरू की। इसी दौरान कुछ लोगों ने हाथों में डंडे लेकर घुमाए। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। काफी समझाइश के बाद परिवार वाले माने। जिसके बाद चक्काजाम खोला गया। वहीं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि वाहन की चपेट में आने से बालक की मौत हुई है। घटनास्थल पर लोग जमा हुए थे। जिन्हें समझाइश देकर हटाया गया है। मामले में वाहन को जब्त कर लिया है। प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top