पुलिस चैकिंग देखकर भाग रहे बाइक सवार स्टॉपर से भिड़े, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
उज्जैन। बुधवार रात पुलिस चैकिंग देख भाग रहे बाइक सवार मार्ग पर लगे स्टॉपर से जा भिड़े। दुर्घटना में दोनों गंभीर घायल हुए, जिन्हें अस्पताल रवाना किया, लेकिन एक की रास्ते मे मौत हो गई। दूसरे का उपचार चल रहा है। घट्टिया थाना पुलिस ने बताया कि बीती रात थाने के आगे वाहन चैकिंग को लेकर पाइंट लगाया गया और स्टॉपर लगाकर बैरिकेटिंग की गई थी। चार पहिया और दो पहिया सभी वाहनों को रोक जांच की जा रही थी। इस बीच रात 11 बजे के लगभग आगर की ओर से आ रही बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। युवकों ने पुलिस को देख बाइक की रफ्तार तेज कर दी और स्टापर के बीच से निकलकर भागने लगे, इस दौरान संतुलन बिगड़ गया और स्टॉपर से टकरा गये। रफ्तार तेज होने से बाइक कुछ दूर तक घिसटती हुई गई। जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गये, जिन्हें 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन रास्ते में एक की मौत हो गई। दूसरे का डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया। रात में सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची इस दौरान सामने आया कि मृतक नवीन पिता प्रेमचंद्र (14) और घायल राहुल वर्मा (30) निवासी नलखेड़ा है। दोनों चचेरे भाई थे। नवीन के परिजन वर्तमान में बसंतविहार में चौकीदारी का काम कर रहे है। दोनों नलखेड़ा से बसंत बिहार आ रहे थे।