2 आरोपियों को छः माह के लिये जिला बदर किया

2 आरोपियों को छः माह के लिये जिला बदर किया

सागर। पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी द्वारा चलाये जा रहे गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अभियान के तहत गुण्डा बदमाश अनावेदक रवि पिता स्व. उत्तम अहिरवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम नई बस्ती जरुवाखेडा जिला सागर द्वारा वर्ष 2017 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर, मारपीट, गुण्डागर्दी, महिला संबधी जैसे कुल 07 अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय विचाराधीन है एवं अनावेदक अमरसिह पिता फूलसिह यादव 25 साल निवासी ग्राम जरुवाखेडा जिला सागर जिला सागर द्वारा वर्ष 2017 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर, मारपीट, गुण्डागर्दी, हरिजन लोगों के साथ मारपीट जैसे कुल 05 अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय विचाराधीन है जिसका जिला बदर प्रकरण तैयार कर कलेक्टर श्री दीपक आर्य के यहां भेजा गया था। जिसे कलेक्टर द्वारा अनावेदक के विरूद्ध म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3, 5 के तहत सीमा दमोह, छतरपुर, रायसेन, नरसिंहपुर, विदिशा, अशोकनगर एवं टीकमगढ़ की राजस्व सीमाओं से बाहर करने हेतु छः माह के लिये जिला बदर किया है अनावेदकों को जिला बदर आदेश तामील कर सागर जिले के सीमाओं से बाहर थाना नाराहट जिला ललितपुर उ.प्र. में छोडा गया है ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top