1500 विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत मतदान के लिए मानव आकृति से प्रेरित किया।  

0
1

युवा लोकतंत्र में ऊर्जा के संवाहक है जो मतदान करने के साथ मतदान कराने की प्रेरणा भी देते हैं। – विजय डहेरिया

सागर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी पीसी शर्मा के मार्गदर्शन एवं रिटर्निग आॅफीसर नरयावली विजय डहेरिया की उपस्थिति में मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत ज्ञानसागर महाविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा सागर करेगा सौ प्रतिशत मतदान 17 नवम्बर थीम पर खड़े होकर आकृति का निर्माण किया। इस अवसर पर रिटर्निंग आॅफीसर ने युवाओं को संबोधित करने हुए कहा कि युवा लोकतंत्र में ऊर्जा के संवाहक है जो मतदान करने के साथ मतदान कराने की प्रेरणा भी देते हैं। आगामी 17 नवम्बर 2023 को आप सभी मतदान के लिए दूत का कार्य करेंगे तथा ऐसे मतदाता जो मतदान नहीं करते हैं उनके लिए मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। जिला स्वीप कोर्डिनेटर डाॅ. अमर कुमार जैन ने कहा लोकतंत्र में युवाओं की महती भूमिका है। युवाओं से आगृह है कि दिव्यांग एवं सीनियर सिटीजन मतदाताओं को मतदान करने में सहायक के रूप में कार्य करें। लोकतंत्र का यह पर्व पांच वर्ष में एक बात आता है और प्रदेश में मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो इसके लिए युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में रिटर्निंग आफिसर द्वारा सभी युवाओं को मतदान जागरुकता की शपथ भी दिलायी।कार्यक्रम में प्राचार्य राजेंद्र कुमार जैन डायरेक्टर ऋतुल जैन अंकित पाराशर अब्दुल कादिर,अमित खंपरिया विवेक तिवारी गोविंद कुर्मी का सहयोग रहा।