काका के घर आए युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, दी जान से मरने की धमकी
खंडवा। ग्राम पलकना में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कोई तीन माह पहले खंडवा से अपने काका के यहां पलकना गए युवक ने गांव की लड़की से जोर जबरदस्ती की थी।
जावर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जावर टीआइ गंगा प्रसाद वर्मा ने बताया की 15 वर्ष नौ माह की नाबालिग किशोरी के साथ आरोपित मनीष पुत्र रामलाल निवासी दादाजी वार्ड खंडवा द्वारा दुष्कर्म करने की शिकायत पीड़ित ने की है।
काका के घर आया था आरोपित
उसने बताया कि युवक अलापने काका शिव सेन के घर पलकना आया था। एक जुलाई को घर का दरवाजा बंद करके उसने जबरदस्ती दुष्कर्म किया। जान से मारने की धमकी और बदनाम करने का कहकर बारबार दुष्कर्म करते रहा।
पीड़िता ने स्वजनों को बताई घटना
तीन माह तक पीड़िता ने बदनामी के डर से यह बात छुपा कर रखी थी। इसके बाद हिम्मत करके पीड़िता ने शनिवार अपने स्वजनों को घटना की पूरी जानकारी दी।
कोर्ट ने जेल भेजा
स्वजन ने पीड़िता के साथ जावर थाने आकर पुलिस को घटना बताई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित पर दुष्कर्म की धाराओं के साथ पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में पेश करने पर जेल भेज गया है।