ज्वेलरी की दुकान से महिलाओ ने पायलो से भरा डिब्बा किया पार,सीसीटीवी में कैद हुआ कारनामा 

ज्वेलरी की दुकान से महिलाओ ने पायलो से भरा डिब्बा किया पार,सीसीटीवी में कैद हुआ कारनामा 

सागर। उपनगरीय मकरोनिया में चार महिलाओं के एक ग्रुप ने सोने चांदी की दुकान से चांदी की पायल का एक बॉक्स पार कर दिया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई,अब फुटेज के सहारे पुलिस महिलाओं की तलाश कर रही है। दुकान संचालक ने चोरी हुई पायलों की अनुमानित कीमत तीस हजार रुपए बताई है। ग्रामीण वेशभूषा में थीं महिलाएं

सागर में दुकानों से सामान चुराने वाली महिलाओं का गिरोह सक्रिय है। मकरोनिया स्थित एक ज्वेलरी शॉप पर आई चार महिलाओं ने दुकानदार को बातों में उलझाकर चांदी की पायलों से भरा बॉक्स चोरी कर लिया और दुकान से रफूचक्कर हो गईं, पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मकरोनिया थाने में इसकी शिकायत की गई है। मकरोनिया चौराहे पर अवंती बाई कॉम्लेक्स स्थित बालाजी ज्वेलर्स पर अमित सोनी अपने चाचा के साथ दुकान पर बैठा था, दोपहर में चार महिलाएं खरीदी करने दुकान पर आयी, उन्होंने पायल दिखाने के लिए कहा अमित ने तीन चार बॉक्स पायल के दिखाए, इसी दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल ज्वेलरी दिखाने कहा, पायल को देखते वक्त एक महिला ने धीरे से पायल से भरे बॉक्स को उठाकर नीचे कपड़ो में छिपा लिया, कुछ देर में महिला सामान लिए बगैर निकल गई, जब अमित ने पायल के बॉक्स गिने तो एक बॉक्स कम निकला, सीसीटीवी कैमरा देखा तो उसमें एक महिला बॉक्स छिपाते हुए दिखी, महिला आठ जोड़ी पायल के बॉक्स को चुरा ले गई। इनकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए है। अमित ने मकरोनिया थाने में चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कराई है,पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में नजर आईं संदिग्ध

दुकान के संचालक अमित सोनी ने बताया कि तीन से चार बॉक्स महिलाओं को दिखाए और महिलाओं के जाने के बाद एक बॉक्स कम दिखा तो उन्होंने तत्काल ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया,जिसमें महिलाएं बॉक्स चोरी कर रफूचक्कर हो गयी, घटना की जानकारी दुकान संचालक ने मकरोनिया पुलिस को दी हैं, जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा तत्काल ही संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है, फिलहाल मकरोनिया पुलिस आरोपियों की तालाश में जुटी हुई है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top