मतदान दिवस हमारे लिए गर्व का दिवस होना चाहिए। पीसी शर्मा
सागर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशन में शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में मतदाता जागरूकता अभियान में स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदान दिवस गर्व दिवस की थीम पर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जिला स्वीप नोडल पीसी शर्मा ने कहा कि मतदान दिवस पर अवकाश रहता है। इस अवकाश दिवस का उपयोग हमें न केवल अपने परिवार के मतदान कराने पर करना चाहिए वरन समाज में भी यथा संभव प्रयास करना चाहिए कि सभी लोक मतदान करें। मतदान दिवस हमारे लिए गर्व का दिवस होना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जी.एस. रोहित ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से मतदाताओं में जागरुकता आती है। ये कार्यक्रम भले ही प्रतीकात्मक हो लेकिन इनका प्रभाव सभी मतदाओं पर पड़ता है। जिला स्वीप कोर्डिनेटर डाॅ. अमर कुमार जैन ने कहा कि वर्ष 2011 के पश्चात स्वीप गतिविधियों के कारण ही मतदान प्रतिशत में आशातीत वृद्धि हो रही है। मतदान के प्रति लोगों में गर्व का भाव पैदा हो इसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। डा ए सी जैन ने मतदान को शत प्रतिशत के लिए आह्वान किया। निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अंतर्गत आयोजित इन कार्यक्रमों के द्वारा मतदाताओ को प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय डॉ आर सी प्रजापति द्वारा किया गया कार्यक्रम में डॉ दिव्या गुरु ने आभार किया।