थाने में वीडियो बनाने से किया मना,तो ग्रामीणों ने SI, ASI को पीट दिया
शिवपुरी । करैरा थाने में नौ ग्रामीणों ने सब इंस्पेक्टर केपी शर्मा के साथ मारपीट कर दी। आरोपित उनसे हो रही सामान्य बातचीत का वीडियो बना रहे थे, जब रोका गया तो मारपीट कर दी। केपी शर्मा को बचाने आए एएसआइ सुबोध कुमार टोप्पो से भी मारपीट की गई। करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मानव वध के प्रयास सहित शासकीय कार्य में बाधा डालने व बलवा की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
27 सितंबर को ग्राम टोरिया खुर्द में एक ग्रामीण दिनेश जाटव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। प्रकरण में पुलिस ने मृतक की पत्नी रानी जाटव की शिकायत पर गांव के सरपंच महेंद्र ठाकुर सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट सहित दुष्प्रेरण सहित एससीएसटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया था। रविवार को आरोपित बयान दर्ज कराने के लिए करैरा थाने पहुंचे।केपी शर्मा ने उन्हें यह समझाने का प्रयास किया कि प्रकरण की विवेचना एसडीओपी कर रहे हैं, इसलिए बयान उनके कार्यालय में दर्ज होंगे। सामान्य बातचीत का कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे, जब मना किया तो सभी ने शर्मा की मारपीट करना शुरू कर दी। हमले में एएसआइ को भी गाल, पीठ, छाती में चोटें आई हैं