किराए के पैसे मांगने पर यूपी के बदमाशों ने किया था चाकू से हमला,फिर ऐसे सुलझी गुत्थी
कटनी। जिले की कुठला पुलिस ने एक बड़े मामले का पर्दाफ़ाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 25 सितंबर की रात की बताई जा रही है, जहां कार चालक को अज्ञात लोग चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फ़रार हो गए थे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड ने घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। घायल युवक की शिनाख्त संजय पटेल, निवासी सतना जिला के रूप में हुई थी, जिसकी हालत बिगड़ने पर उसे जबलपुर रेफर कर दिया है। वहीं, कुठला पुलिस ने पूरे मामले पर धारा 307, 34 के तहत एफआईआर दर्जकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे को घायल संजय पटेल की गाड़ी में तलाशी दौरान आरोपियों के पहचान पत्र मिले तो घटनास्थल के पास की झाड़ियों में खून ने सना धारदार हथियार मिला था, जिसकी जब्ती बनाकर पुलिस ने उत्तरप्रदेश के चित्रकूट स्थित करबी में दबिश देते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा, जिन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
कुठला टीआई अभिषेक चौबे ने बताया की कार चालक संजय पटेल और आरोपी निर्भय लखेरा के बीच किराए को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें एक बाल अपचारी भी शामिल था। आरोपी ने चाकू से दनादन वार करते हुए मौके से भाग निकले थे। फिलहाल कुठला पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मोबाइल और धारदार चाकू जब्त किया है।