डेयरी विस्थापन कार्रवाई के तहत तीन डेयरी की 30 भैंसों को शहर से बाहर शिफ्ट किया
सागर। सागर नगर की स्वच्छता एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत रविवार को नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त राजेश सिंह की उपस्थिति में हुई कार्रवाई के तहत 30 भैंसों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्रवाई की गई । रविशंकर वार्ड स्थित राजकुमार घोषी की 7 भैंसें एवं प्रवीण घोषी की 15 भैंसे विस्थापन स्थल रतौना शिफ्ट की। तिलक गंज वार्ड से अन्नू मेहरा की 8 भैंसों को सेमरा शिफ्ट किया गया । नगर निगम के वाहन द्वारा कुल 30 भैंसों को शहर से बाहर शिफ्ट किया गया । नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने निर्देश दिए हैं कि डेयरी विस्थापन के कार्य को तेज गति से किया जाए। उन्होंने डेयरी विस्थापन दलों ,जोन प्रभारियों,उपयंत्रियों एवं वार्ड दरोगाओं को निर्देश दिए हैं कि जिन-जिन वार्डों में डेरियां शेष रह गई है उनको शीघ्र ही शहर से बाहर करने की कार्रवाई सख़्ती से करें तथा पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर में पशुओं के विचरण करते हुए पाए जाने पर जप्ती व जुर्माने की कार्रवाई करें ।
कार्रवाई के दौरान दल प्रभारी शिवनारायण रैकवार, राजू रैकवार, उमेश चौरसिया सहित दल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।