तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर,हादसे में बाइक सवार की हुई मौत 

0
1

तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर,हादसे में बाइक सवार की हुई मौत 

सागर।  शाहगढ़ थाना क्षेत्र में अमरमऊ के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार हुकम अहिरवार निवासी बराज बाइक से अपने मामा मोहन अहरिवार के घर अमरमऊ गया था। मामा के घर से वह वापस अपने घर लौट रहा था। तभी अमरमऊ के पास बड़े पुल के आगे शाहगढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर क्रमांक एचआर 65 ए 7761 ने बाइक क्रमांक एमपी 15 एमडब्ल्यू 9137 को सामने से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक समेत हुकम उछलकर सड़क पर जा गिरा। दुर्घटना में सिर और सीने पर गंभीर चोट लगने से हुकम की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिवार वाले और पुलिस पहुंची। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया गया। मामले में शाहगढ़ थाना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरियादी मोहन अहिरवार की शिकायत पर आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत प्रकरण के खिलाफ धारा 279, 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।