सागर पुलिस ने अल्टो कार से भारी मात्रा में अबैध शराब की जप्त

सागर पुलिस ने अल्टो कार से भारी मात्रा में अबैध शराब की जप्त

सागर। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक तिवारी (भा.पु.से.) द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था श्रीमान के निर्देशानुसार अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन रोकने हेतु समस्त प्रकार के उपाय करते हुए मुखबिर तंत्र को भी अधिक सक्रीय किया गया था जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक को मध्य रात्रि में मुखबिर द्वारा चौकी प्रभारी कर्रापुर को सूचना प्राप्त होने पर सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई

अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री लोकेश सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्री केतन अडलक के मार्गदर्शन मे अबैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चौकी कर्रापुर थाना बहेरिया को निर्देशित किया गया

अप निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी चौकी कर्रापुर निरीक्षक शिवमंगल सिंह थाना प्रभारी बहेरिया

द्वारा मिली सूचना पर बंडा क्षेत्र तरफ से अल्टो कार क्रमांक एम पी 04 एच सी 1161 मे अबैध शराब की पेटी लेकर सागर तरफ जा रहे है कार में ड्राईवर सहित दो व्यक्ति सवार है उक्त सूचना पर हमराह स्टाफ के बंडा से सागर रोड पर कुटीर मुहल्ला मे एम्बुस लगाकर रेड किया पुलिस को देखकर कार चालक एवं उस पर बैठा व्यक्ति पीरा नाला का सहारा लेकर भाग गये अल्टो कार क्रमांक एम पी 04 एच सी 1161 को चेक किया जो कार मे देशी मदिरा मशाला की 12 नग पेटी जुमला 108 लीटर अवैध शराब लदी हुई थी। जो मौके पर 60000 रूपया की अवैध शराब एवं दो लाख रूपये की अल्टो कार जुमला 260000 रूपये कीमत की जप्ति की गई अल्टो कार क्रमांक एम पी 04 एच सी 1161 के चालक एवं अन्य एक व्यक्ति के विरूद्ध धारा 34(2),42 आवकारी अधिनियम का प्रकरण कायम किया गया कार चालक एवं अन्य साथी की तलाश जारी है।

संपूर्ण कार्यवाही में निरी0 शिवमंगल सिंह राठौड थाना प्रभारी बहेरिया, उनि गिरीश

त्रिपाठी चौकी प्रभारी कर्रापुर, सउनि देवेन्द्र दुबे, प्रआर 1345 देवेन्द्र सिंह परिहार, आर0 1042 संत सिंह, आर0 454 प्रहलाद सिंह, आर0 1058 दिनेश कुर्मी, महिला आर0 1516 दीपा चौरसिया का योगदान रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top