Sagar: मां हरसिद्धी देवी को 11 सौ मीटर लंबी चुनरी अर्पित की गई

मां हरसिद्धी देवी को 11 सौ मीटर लंबी चुनरी अर्पित

 

सागर। नवरात्र की पंचमी पर बाघराज मंदिर में राजीव नगर वार्ड से सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने चुनरी यात्रा निकालकर मां हरसिद्धी देवी को 11 सौ मीटर लंबी चुनरी अर्पित की। यह चुनरी यात्रा राजीव नगर वार्ड से शुरू हुई जो शहर के मोतीनगर, बड़ा बाजार, गोला कुआं, काकागंज, संजय ड्राइव होते हुए बाद्यराज स्थित हरसिद्धि माता मंदिर पहुंची। चुनरी यात्रा में शामिल श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए निकले, चुनरी यात्रा का जगह जगह लोगों ने फूल बरसाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर माता को 11 सौ मीटर लम्बी चुनरी अर्पित की। इस दौरान घोड़ा बग्गी पर विराजमान श्री राम दरबार की झांकी भी विराजमान थी जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई निधि निधि जैन व सुनील जैन चुनरी यात्रा में शामिल हुए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top