कुंवारा बनकर एक थानेदार ने युवती के साथ दुष्कर्म किया दुष्कर्म फिर….

कुंवारा बनकर एक थानेदार ने युवती के साथ दुष्कर्म किया दुष्कर्म फिर….

जबलपुर। कुंवारा बनकर एक थानेदार ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने आवाज उठाने का प्रयास किया तो उसे सर्विस रिवाल्वर के दम पर धमकाया। सिहोरा थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे के खिलाफ सिहोरा थाने में ही दुष्कर्म और धमकी देने समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने टीआइ गिरीश धुर्वे के बेटे ईशान धुर्वे को भी आरोपित बनाया गया है। ईशान पर भी अपने पिता की सर्विस रिवाल्वर से युवती को धमकी देने का आरोप है। पुलिस के अनुसार टीआइ धुर्वे ने सिहोरा थाने में पदस्थापना के दौरान युवती को जाल में फंसाया और फिर दुष्कर्म किया। वर्तमान में गिरीश धुर्वे रीवा के में पदस्थ है।

सिहोरा थाने में दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज किया गया

सिहोरा पुलिस ने बताया कि जून 2021 में थाना क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय युवती और उसके स्वजन के खिलाफ सिहोरा थाने में दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज किया गया। उस सिहोरा थाना प्रभारी के पद पर गिरीश धुर्वे पदस्थ थे। उन्होेने युवती और उसके स्वजन को थाने बुलाया। जिसके बाद घर आकर पूछताछ करने की बात कहते हुए सभी को थाने से जाने दिया। युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि तत्कालीन थाना प्रभारी धुर्वे उनके घर आने जाने लगे। एक दिन युवती के घर पर कोई नहीं था। तभी टीआइ धुर्वे वहां पहुंचे और खुद को कुंवारा बताते हुए युवती से विवाह की बात कही और युवती से जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद टीआइ धुर्वे युवती से लगातार शारिरिक सम्बंध बनाने लगा।

मंदिर में की शादी

युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो टीआइ धुर्वे ने 25 नवम्बर 2021 को मंदिर में विवाह रचाया और युवती को एक किराए के कमरे में रख लिया। वहां भी टीआइ धुर्वे द्वारा युवती से दुष्कर्म करता रहा। कई बार अपने सरकारी आवास में भी बुलाकर उसने युवती को हवस का शिकार बनाया। युवती को टीआइ धुर्वे के शादीशुदा होने की बात पता चली। युवती ने इसका विरोध किया। तब टीआइ धुर्वे ने सर्विस रिवाल्वर निकाली और युवती की गर्दन में अड़ा दी। एक स्टाम्प पर हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद 11 मई 2023 को भी टीआइ धुर्वे ने युवती से जबरन दुष्कर्म किया। सात जून 2023 को टीआइ धुर्वे की सर्विस रिवाल्वर लेकर उनका बेटा ईशान धुर्वे युवती के घर पहुंचा। उसने भी युवती को पिता की सर्विस रिवाल्वर दिखाकर धमकाया और पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से खत्म करने की धमकी दी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top