चलती कार में बैठे सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा, खिला रहे थे सट्टा

चलती कार में बैठे सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा, खिला रहे थे सट्टा

दमोह। अन्य शहरों की तरह दमोह जिले में भी क्रिकेट का सट्टा खिलाया जा रहा है, जिसमें हजारों युवा बर्बाद हो रहे है। पुलिस अपने प्रयास करती रहती है, लेकिन कभी-कभार ही कोई पकड़ में आता है। इस बार पुलिस ने रविवार रात तीन ऐसे सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है, जो चलती कार में क्रिकेट का सट्टा खिला रहे थे। इस पूरी कार्रवाई को बटियागढ़ पुलिस ने अंजाम दिया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की कुछ लोग टीयूवी कार में चलते हुए भारत ऑस्ट्रेलिया मैच पर क्रिकेट का सट्टा खिला रहे थे। एसपी सुनील तिवारी ने आरआई हेमंत बरैया को इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए निर्देश दिए और उसके बाद उन्होंने बटियागढ़ पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को दबोच लिया।

इस कारवाई में साइबर सेल की भूमिका अहम रही, जिन्होंने लोकेशन ट्रेस की और उन्हें पकड़ा। , बटियागढ़ थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में नीतेश बुटियानी पिता खेराती लाल बुटियानी 40, निवासी सुरेखा कालोनी दमोह, अविनाश गुप्ता पिता दिनेश गुप्ता 35 निवासी मोरगंज गल्ला मंडी दमोह और अंकित कोरी पिता कालूराम कोरी 23 निवासी पुराना बाजार वार्ड 02 दमोह शामिल हैं। इनके कब्जे से 03 मोबाईल, 01 फोर व्हीलर कार, नकद राशि जब्त की है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top