हाथी के हमले से बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक मौत
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल के अनूपपुर जिले में लंबे समय से छत्तीसगढ़ से आए हाथियों के एक दल ने ग्रामीणों और प्रशासन की नाक में दम कर रखा है। इन दिनों हाथियों का दल रिहायसी इलाके में आकर किसानों की फसल को चौपट कर उनके कच्चे मकानों को तोड़फोड़ रहा है। हाथियों के आतंक से परेशान लोग दहशत में रतजगा कर रहे थे। इसी बीच हाथियों के दल ने शुक्रवार को खेत में फसल की तकवारी कर रहे एक किसान को कुचल दिया। इस हमले से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते किसान की मौत हुई है। यह पूरी घटना अनूपपुर रेंज के दुधमनिया बीट अंतर्गत कुदुरझोरी नाला के पास की है। जानकारी के मुताबिक, हाथियों का समूह शुक्रवार की सुबह से जैतहरी रेंज की गोबरी बीट ठेगरहा जंगल में विश्राम कर देर शाम ठेगरहा के जंगल से निकलकर अनूपपुर रेंज के दुधमनिया बीट अंतर्गत कुदुरझोरी नाला के पास पहुंचे। इसी दौरान हाथियों से अपने धान लगे खेत को बचाने के लिए एक बुजुर्ग धन्नू सिंह गोड (60) पिता बौदा सिंह गोड खेत के किनारे आग लगाने के लिए गया था। इसी दौरान अचानक एक हाथी ने हमला कर पटककर उसे कुचल दिया। इस हमले से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद जैतहरी अस्पताल ले जाने के पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिर 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल बुजुर्ग को जैतहरी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया है। वहीं, शिवकुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने बताया कि बुजुर्ग की हाथी के हमले से मौत हुई है। मामले पर मर्ग कायम किया गया है।