मां ने 12 वर्षीय बेटी की कुल्हाड़ी मारकर करदी हत्या
छतरपुर। बड़ा मलहरा विकासखंड के ग्राम पुतरीखेरा के उपथाना घुवारा में एक हत्यारी मां ने अपनी 12 वर्षीय बेटी की कुल्हाड़ी मार कर निर्मम हत्या कर दी जिसमे बेटी पूजा अहिरबार की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दे घटना ग्राम पुतरीखेरा की जहा एक मां ने अपनी बेटी की कुल्हाड़ी मार मार कर बेटी की हत्या कर दी है जिससे क्षेत्रके सनसनी फैल गई। वारदात के दौरान महिला का बेटा घर से भागा और आसपास के लोगाें को बुलाया, लेकिन तब तक बेटी पूजा ने दम तोड़ दिया। मौके से स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके से आरोपित मां को गिरफ्तार किया और शब को अपने कब्जे में ले लिया।
मौके डीएसओ ने जांच की और शव का पंचनामा तैयार कर पुलिस पोस्टमार्टम करा रही है। वहीं डीएसओ डॉक्टर प्रदीप यादव ने बताया है पोस्टमार्टम के बाद स्थिति क्लियर हो जाएगी।