बीस हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए एसडीओ को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

बीस हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए एसडीओ को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

सतना। जिले के मैहर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मैहर में पदस्थ एसडीओ आरईएस गिरीश कुमार मिश्रा को लोकायुक्त संगठन ने उनके कार्यालय में 20000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद एसडीओ को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। लोकायुक्त संगठन में पदस्थ पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि गत दिनों सुरेश कुमार गुप्ता ग्राम पंचायत घुरवाई तहसील मैहर कार्यालय में प्रस्तुत होकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अनुसार जनपद पंचायत मैहर में पदस्थ आरईएस एसडीओ गिरीश कुमार मिश्रा अमृत सरोवर तालाब का कराए गए काम के भुगतान करने की युवराज में 20000 रुपये की मांग कर रहे हैं।

शिकायत की जांच कराए जाने पर शिकायत प्रमाणित पाई गई जिसे लेकर गुरुवार की देर दोपहर मैहर जनपद पंचायत में उक्त एसडीओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। उक्त कार्रवाई निरीक्षक जिया उल हक के नेतृत्व में की गई है पकड़े गए एसडीओ के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top