चिकित्सा शिक्षक संघ के पद पर डा अखिलेश रत्नाकर का निर्वाचन

चिकित्सा शिक्षक संघ के पद पर डा अखिलेश रत्नाकर का निर्वाचन

सागर। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ,सागर की सामान्य सभा की बैठक में डॉ अखिलेश रत्नाकर एसोसिएट प्रोफेसर सर्जरी को नया सचिव चुना गया . बैठक में डा रविकांत ,डॉ आशीष जैन,डा प्रवीण खरे ,डॉ सुशील गौर ,डा राघव गुप्ता ,डा एसपी सिंह ,डॉ सुनील सक्सेना इत्यादि वरिष्ठ सदस्यों एवम साधारण सभा ने ध्वनिमत से डा अखिलेश को चुना.

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष डा सर्वेश जैन ने कहा की हम अकेले चिकित्सकों के भले की बात नहीं करते, बल्कि आम आदमी जिसका की “राइट टू हेल्थ” संविधानिक अधिकार है ,उसकी भी बात करते हैं.

मेडिकल कॉलेज न केवल इलाज का उच्च केंद्र होते हैं बल्कि शोध और मेडिकल शिक्षा का महत्वपूर्ण दायित्व संभालते है,देश के कुल बजट का तीन परसेंट से भी कम स्वास्थ्य पर खर्च होता है जो विकसित देशों के मुकाबले बहुत कम है।

महत्वपूर्ण आदमी सरकारी अस्पताल में आकर इलाज नहीं करवाते।

चिकित्सकों को उचित संसाधन नहीं दिए जाते ,अतः इस और ध्यान देने की जरूरत है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top