मन के रहस्य थीम पर आधारित,विभिन्न मनोवैज्ञानिक परीक्षणों का आयोजन

मनोविज्ञान विभाग ,डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्व विद्यालय में मन के रहस्य (Mind mistry ) थीम पर आधारित,विभिन्न मनोवैज्ञानिक परीक्षणों का आयोजन

सागर। दिनांक 09 -10 -20 23 को मनोविज्ञान विभाग ,डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्व विद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मन के रहस्य (Mind mistry ) थीम पर आधारित ,विभिन्न मनोवैज्ञानिक परीक्षणों का आयोजन किया गया, उसमे रंगों के चुनाव पर आधारित व्यक्तित्व परीक्षण , भावो के आधार पर व्यक्तित्व एवं चरित्र का परीक्षण , हस्ताक्षर पर आधारित मन के रहस्य ,आयाम और घटक का विश्लेषण और प्रतीक परीक्षण साथ ही इंटरनेट लत आदि विषयों का परीक्षण। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार जैन ने किया और उन्होंने प्रत्येक परीक्षण पर अपने रिस्पांस देते हुए विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा उन्हें शुभकानाएं दी ,इस अवसर पर इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. जी के. तिवारी ने मनोवैज्ञानिक परीक्षणों की उपयोगिता की जानकारी दी , इस कार्यकर्म में लगभग 250 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कर अपना परीक्षण कराया ,इस अवसर पर डॉ. शारदा विश्वकर्मा ,डॉ.डी.एन.शर्मा , शोधार्थी अर्चना चौधरी , अनुराग शुक्ला , अर्चना सिंह , अमित और स्नातक एवं परास्नातक समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top