जिला अस्पताल में नर्स के साथ मारपीट: मामले में पुलिस ने 2 लोगों के साथ एक अज्ञात पर हुआ मामला दर्ज

जिला अस्पताल में नर्स के साथ मारपीट:
मामले में पुलिस ने 2 लोगों के साथ एक अज्ञात पर हुआ मामला दर्ज

रायसेन।  अस्पताल में शनिवार शाम को एक मरीज के परिजनों ने नर्स के साथ मारपीट और अभद्रता करने के मामले में रविवार को थाना कोतवाली पुलिस ने फरियादी नर्स रोजलीना की रिपोर्ट पर फरहीन, नदीम एवं एक अन्य अज्ञात महिला निवासी गैरतगंज के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल ओढ़ ने बताया कि नर्स के साथ मारपीट किए जाने मामले को गंभीरता से लिया गया। थाना कोतवाली पुलिस ने मरीज के परिजनों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है। मरीज के परिजनों से अनुरोध है कि अस्पताल के स्टाफ के साथ अभद्रता ना करें और तोड़फोड़ ना करें, अगर कोई भी शिकायत रहती है। तो संबंधित अधिकारियों से शिकायत करें, समस्या का निराकरण किया जाएगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top