एसपी को हटाने के बाद अब कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की कलेक्टर के खिलाफ शिकायत 

एसपी को हटाने के बाद अब कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की कलेक्टर के खिलाफ शिकायत 

जबलपुर। एसपी को हटाने के बाद आब जबलपुर कलेक्टर के खिलाफ भी कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कलेक्टर सहित एसडीएम और तहसीलदार को हटाने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि : के भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर जबलपुर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी एक पक्षीय कार्रवाही कर रहे हैं। इतना ही नहीं निर्वाचन आयोग के निर्देश की अवहेलना करते हुए सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर प्रशासनिक अधिकारी निशाना साध रहे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सौरव शर्मा ने मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर जबलपुर कलेक्टर को हटाने की मांग की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव सौरव शर्मा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि जबलपुर जिले का मुख्य चुनाव अधिकारी जिला कलेक्टर जबलपुर है। भारतीय चुनाव आयोग के द्वारा आज से चार दिन पूर्व मध्य प्रदेश में चुनाव की घोषणा की गई थी। ताकि किसी प्रकार का कोई विज्ञापन आचार संहिता के दायरे में ना आए इसके बावजूद बार-बार शिकायत करने के बाद भी जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जबलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 की तरफ मध्य प्रदेश सरकार के अनेक विज्ञापन अभी भी मौजूद हैं। जो सीधे एक पक्षीय फायदा भारतीय जनता पार्टी को पहुंचा रहे हैं जिस कारण जिला निर्वाचन अधिकारी का निष्पक्ष भाव प्रतीत नहीं होता। कांग्रेस ने विज्ञापन का वीडियो भेजा है। और मामले में उचित कार्रवाई कर तत्काल जबलपुर कलेक्टर सहित एसडीएम और तहसीलदार को हटाने की मांग की है।

इससे पहले जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी

को कांग्रेस की शिकायत पर हटाया गया। और अब जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के खिलाफ कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत की है। शिकायतकर्ता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सौरव शर्मा का कहना है कि जबलपुर के रेलवे स्टेशन जो कि शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका कहा जाता है वहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विज्ञापन लगे हुए है। इस विज्ञापन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि महज कुछ दिन पहले ही इसे यहां पर लिखवाया गया है। हैरान करने वाली बात यह है की इस रास्ते से पुलिस प्रशासन और रेलवे के बड़े अधिकारी भी रोजाना निकलते हैं बावजूद इसके किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में समझा जा सकता है कि प्रशासनिक अधिकारी भी भारतीय जनता पार्टी का साथ दे रहे हैं। कठपुतली की तरह काम कर रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव सौरव शर्मा ने मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन सहित रांझी एसडीएम, तहसीलदार को हटाया जाए। कांग्रेस के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों पर लगाए गए आरोप को लेकर जब हमने जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन से बात करने की कोशिश की तो उनका फोन रिसीव नहीं हो पाया। बहरहाल कांग्रेस ने शिकायत के माध्यम से कलेक्टर को हटाने की मांग की है। गौरतलब है कि दो दिन पहले कांग्रेस की शिकायत पर जबलपुर एसपी तुषारकांत विद्यार्थी को भी हटाया गया था।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top