सागर में PTS में दिखा 4 फिट लंबा कोबरा सांप 

सागर में PTS में दिखा 4 फिट लंबा कोबरा सांप, 

सागर। मकरोनिया स्थित पीटीएस में गुरुवार रात 4 फीट लंबा कोबरा घुस गया। कोबरा देख पीटीएस में मौजूद नव आरक्षकों में हड़कंप मच गया। वह कमरे से बाहर निकलकर आ गए। सूचना पर प्रबंधन मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी ली। उन्होंने तत्काल स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना। जानकारी मिलते ही स्नेक कैचर अकील बाबा पीटीएस पहुंचे और सांप का रेस्क्यू शुरू किया। सांप पीटीएस के जिस कमरे में नव आरक्षक रुके थे, उसी कमरे की अलमारी में बैठा था। जिसे स्नेक कैचर ने कुछ देर की मेहनत के बाद पकड़ लिया। सांप को जैसे ही स्नेक कैचर ने पकड़ा तो उसने जमकर फुफकार : मारी फुफकार सुन मौके पर मौजूद लोग सहम गए। स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि रेस्क्यू में पकड़ाया सांप कोबरा प्रजाति का है, जो करीब 4 फीट लंबा है। वर्तमान में दिन में तेज धूप के साथ उमस हो रही है। वहीं शाम होते ही ठंडक हो जाती है। जिस कारण जीव-जंतु बिलों से निकलकर ठंडे स्थानों पर पहुंच रहे हैं। लोग घर के आसपास सफाई रखें और अंधेरे में आवाजाही करते समय सावधानी बरतें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top