हमें विधायक और मंत्री आपने ही बनाया है, जीवन भर आपकी सेवा करता रहूंगा: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

हमें विधायक और मंत्री आपने ही बनाया है, जीवन भर आपकी सेवा करता रहूंगा: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

सागर।  आज के सम्मान समारोह से मैं और मेरी समाज अभीभूत है इस तरह का सम्मान पहले कभी नही देखा। यह डबल इंजन की भाजपा सरकार है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुरखी विधानसभा सहित पूरे प्रदेश मे विकास कार्याे के लिये खजाना खोल दिया है वही लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनुसूचित जाति, जनजाति सहित सभी वर्ग के लोगो की चिंता कर के उन्हें सभी तरह की सुख सुविधाएं दिलाने मे अग्रसर है यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहीं। मंत्री चौधरी किलाकोठी में आयोजित राहतगढ़ मंडल अनुसूचित जाति समाज के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंत्री चौधरी ने कहा कि समाज के हर वर्ग का सम्मान करना राजपूत परिवार से सीखना चाहिये इस परिवार के सभी सदस्य आपके सुख दुख मे आपके साथ खडे रहते हैं। मंत्री चौधरी ने समारोह मे मौजूद समाज जनो से सवाल भी किया कि जो सुविधाएं योजनाएं आपको मिल रही है वो पहले कभी मिली थी क्या इस पर समाज जनो ने दोनों हाथ उठाकर मंत्री चौधरी का समर्थन किया। मंत्री चौधरी ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने कई योजनाओ को बंद कर दिया। जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार वापिस आई तो सभी योजनाओ को फिर से शुरू कर दिया। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीखो कमाओ योजना शुरू की है जिसमे युवा वर्ग प्रशिक्षण लेकर पक्की नौकरी पा सकेगे। इस दौरान मंत्री प्रभुराम चौधरी ने पंडाल मे मौजूद समाज जनो से हाथ उठवाकर संकल्प दिलाया कि इस बार के चुनाव मे गोविंद सिंह राजपूत को 75 हजार मतांे से जीतने का संकल्प दिलाया। समारोह को संबोधित करते हुये राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सम्मान का एक भाव होता है और हमारा पूरा राजपूत परिवार सम्मान देने मे कोई कसर नही छोडता। केवल खून के संबंध से कोई अपना नही होता प्रेम, विश्वास, सहयोग और सम्मान ऐसे भाव हैं जो परायों को भी अपना बना देते है। आप पराये नहीं आप तो घर के लोग हो। आपने अनेको जगह सम्मान कार्यक्रम देखे होंगे हमने आपको बाराती बनके बुलाया है और उपहार देकर ससम्मान आपको घर तक भेजने की जिम्मेदारी हमारी है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है, हमारा संबंध आपसे कोई अब का नही बल्कि 40 साल पुराना है। मेरा पूरा परिवार विधानसभा क्षेत्र के सभी समाजो का सम्मान करता आया है और आगे भी करता रहेगा। हमे विधायक आपने ही बनाया है आपकी बदौलत ही आज हम मंत्री हैं और जीवनभर आपकी सेवा करते रहेंगे। समारोह मे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम में मंत्री राजपूत ने कहा कि इस सम्मान समारोह मे समाज के माते, मुखिया, समाज के प्रमुख लोगों के अलावा युवा और महिला वर्ग को मैं प्रणाम करता हूं। मंत्री राजपूत ने कहा कि जब मैं कांग्रेस मे मंत्री था तब लोग कहते थे कि उनका नाम गरीबी रेखा सूची मे जुड़वा दें इस बात को मैंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से कहा तो उन्होने यह कहकर टाल दिया कि सूची मे नाम दिल्ली से जुडते है और जब मै भाजपा मे आया तो हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हजारो लोगों के नाम गरीबी रेखा सूची मे जुड़वा दिये। कांग्रेस के जमाने मे यह नारा था कि आधी रोटी खायेंगे और इंद्रा को लायेगे। यह भारतीय जनता पार्टी है और जनता कहती है कि भर पेट रोटी खायेंगे और नरेन्द्र मोदी को लायेंगे। मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गरीबो के पक्के मकान बनवा दिये है, लाडली बहना योजना चला कर 1250 रूपये प्रतिमाह उनके खातों मे आ रहे है यह राशि बढकर 3000 रूपये तक हो जायेगी। आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुये मंत्री राजपूत ने कहा कि पहले बीमार होने पर गरीब का मकान तक बिक जाता था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने गरीबो के लिये 5 लाख तक का इलाज फ्री कर दिया है। आज सुरखी विधानसभा क्षेत्र का कोई ऐसा गांव नही है जहां पक्की सडक ना बनी हो आने वाले दिनो मे हर घर मे टोंटी से शुद्ध पेयजल पहंुचाया जायेगा। क्षेत्र मे करीब 13 हजार करोड रूपये के विकास कार्याे की गंगा बह रही है।

सम्मान समारोह मे जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि इस समाज मे संत रविदास जी ने भगवान के रूप मे अवतार लिया था। और दूसरे महात्मा डॉ.भीमराव अम्बेडकर हुये जिन्होने अपने जीवन मे संघर्ष करते हुये समाज के लोगो को बराबरी का दर्जा दिलाया है। उन्होने कहा कि कंाग्रेस ने डॉ अम्बेडकर का कभी सम्मान नही किया बल्कि उन्हे 1952 के चुनाव मे हरवाया भी था। हीरा सिंह राजपूत ने उपस्थित समाज जनों से इस बार के चुनाव मे 75 हजार मतों से जिताने का संकल्प दिलाया कार्यक्रम को नरेन्द्र अहिरवार, हीरालाल अहिरवार सहित अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम मे राहतगढ मंडल में निवासरत अनुसूचितजाति वर्ग के माते मुखिया समेत हजारों की संख्या मे समाज जन उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top