विश्वविद्यालय: भारतीय ज्ञान परंपरा: वैदिक गणित और चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व के समग्र विकास पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 11 सितंबर से
सागर। डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में भारतीय ज्ञान परंपरा: वैदिक गणित और चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व के समग्र विकास पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला दिनांक 11 से 13 सितंबर 2023 तक विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। संगोष्ठी के संयोजकगणों ने बताया कि इस कार्यशाला में भारतीय ज्ञान परंपरा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आलोक में वैदिक गणित एवं चरित्र और व्यक्तित्व के समग्र विकास के सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक पहलुओं पर भी विद्वतजनों द्वारा मंथन किया जाएगा। देश के कई विषय विशेषज्ञ और श्रेष्ठ विद्वान विभिन्न आयामों पर इस दौरान अपने व्याख्यान देंगे।
आयोजन सचिव डॉ. शशिकुमार सिंह ने बताया कि संगोष्ठी में सहभागिता हेतु प्रतिभागियों को पंजीकरण करना होगा। जिसके लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर गूगल फॉर्म उपलब्ध है। इस कार्यशाला में देश के सुधी विद्वानों द्वारा विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों को वैदिक गणित और चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व के समग्र विकास विषय पर व्याख्यान एवं पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से उसके सैद्धान्तिक और व्यावहारिक अनुप्रयोग के मार्ग सुझाए जाएंगे।
इस त्रि-दिवसीय कार्यशाला को दो भागों में विभक्त किया गया है। जो एक ही समय में समानांतर रूप से संचालित होगी। जिसके प्रथम भाग में वैदिक गणित और द्वितीय भाग में चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास के विषयों पर विद्वतगण अपनी बात रखेंगे।
वैदिक संसद, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे मुख्य आकर्षण
तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान भारतीय ज्ञान परम्परा में वेद के महत्व को रेखांकित करने वाली वैदिक संसद का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला के विभिन्न उपविषयों पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों के लिए योग अभ्यास सत्र का आयोजन भी किया गया है। आयोजन में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।