MP: she is a changemaker प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न

भोपाल। राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली एवं अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ‘She is a Changemaker’  सीहोर जिले अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की महिला जनप्रतिनिधियों हेतु तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दिनांक 14 सितंबर 2023 को क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत प्रशिक्षण केंद्र भोपाल में संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम के तीसरे दिन आज श्री आशीष चौबे, युनिसेफ द्वारा संचार कौशल एवं सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग तथा सार्वजनिक स्तर पर बोलने की कला पर प्रकाश डाला तथा श्रीमती रिचा मिश्रा, वरिष्ठ सलाहकार, सुशासन संस्थान द्वारा नेतृत्व विकास संबंधित सत्र लिया गया एवं प्रतिभागियों को जनप्रतिनिधियों के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पहचाने की अहमियत के बारे में बताया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों द्वारा अपने अनुभव भी साझा किये गए और इस प्रशिक्षण को अत्यंत लाभदायक और आवश्यक मानते हुए इसे एक निश्चित अंतराल में आयोजित करने हेतु अनुरोध किया गया। प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग एवं सुशासन संस्थान की आयोजक टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया। महिला सरपंचों ने आश्वस्त किया कि वह एक changemaker बनके दिखाएंगी।

कार्यक्रम का समापन सुशासन संस्थान की प्रमुख सलाहकार डॉ सुप्रभा पटनायक एवं कार्यक्रम समन्वयक श्री गौरव खरे द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरत कर किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top