पूर्व गृह मंत्री के भतीजे की ज्वेलरी की शॉप से 5 करोड़ कीमत के गहने ले उड़े चोर

MP : पूर्व गृह मंत्री के भतीजे की ज्वेलरी की शॉप से 5 करोड़ कीमत के गहने ले उड़े चोर

रतलाम। ज्वेलरी शॉप से चोर 5 किलोग्राम सोने और 4 क्विंटल चांदी के जेवर चुरा ले गए। कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। घटना जावरा की है। यह शॉप मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे प्रकाश कोठारी की है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर तक चोर उखाड़ ले गए। शनिवार सुबह लोगों को रास्ते में छोटी-छोटी ज्वेलरी बिखरी हुई मिलीं। शॉप घंटाघर पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर बजाजखाना में है।

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि कोठारी ज्वेलर्स शॉप में पीछे कमलीपुरा के रास्ते से चोर आए। यहां मकान का निर्माण चल रहा है। चोर दुकान की छत पर चढ़े और अंदर उतर गए। सब्बल से दुकान के दरवाजे का ताला तोड़ा। दो घंटे में पूरी ज्वेलरी समेट ली।

सुबह दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। रतलाम से पहुंचे डॉग स्क्वॉड ने भी घटनास्थल की छानबीन की है। चौकीदार तैनात था, वारदात की भनक नहीं लगी रतलाम के एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि दुकान के बाहर चौकीदार भी तैनात था, लेकिन उसे वारदात की भनक तक नहीं लगी। चोर पीछे के रास्ते से आए और दुकान में प्रवेश कर गए। चोरी करने के बाद पीछे के रास्ते ही चले गए। जबकि, चौकीदार दुकान के सामने खड़ा था। उससे पूछताछ की जा रही है। पिछले 8 से 10 दिन में जो लोग भी दुकान में आए हैं, उनकी भी सूची तैयार की जा रही है।

25 लाख खर्च कर बाजार में लगाए थे सीसीटीवी कैमरे

वारदात ने पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े किए हैं। अभी कुछ महीने पहले ही शहर में सुरक्षा में व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने दर्जनों जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे और इन सीसीटीवी कैमरों के लिए करीब 25 लाख रुपए व्यापारियों ने इकट्ठा करके दिए थे। खुद प्रकाश कोठारी ने कैमरे लगवाने के लिए रुपए जमा किए थे। वे व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष भी हैं। व्यापारी बोले, किसी ने रैकी की होगी ज्वेलरी शॉप के मालिक प्रकाश कोठारी का कहना है कि किसी ने रैकी तो की होगी। यहां हुसैन टेकरी पर पादरी समाज के लोग भी बहुत हैं। अंदाजन 4 से 5 करोड़ रुपए के जेवर चोरी गए हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top