मकरोनिया में फिर चोरी, ढ़ाबे से नकद,समान गायब, कैमरे में कैद वारदात
सागर। मकरोनिया क्षेत्र में चोरो के हौसले बुलंद नजर आते हैं लगातार चोरियों की वारदातें सामने आती रही है पुलिस भी सिलसिलेवार चोरियों का खुलासा करती रहती है।ताजा मामले में मकरोनिया चौराहे के पास स्थित यादव ढाबे का जहाँ चोर ताले तोड़कर अंदर घुसा और नकद व सामान लेकर भाग गया। वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में चोर नजर आया है। जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार मकरोनिया थाना क्षेत्र के मकरोनिया चौराहे पर यादव भोजनालय है। रोजाना की तरह दुकान संचालक रात में दुकान बंद करके घर गए थे।रात बदमाश दुकान पर पहुंचा। जहां उसने पहले उसने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा। जिसके बाद दुकान की शटर का ताला तोड़कर अंदर घुस गया। दुकान संचालक ने बताया कि चोर दुकान से नकद व सामान कीमती करीब दस हजार रुपए लेकर भागा है। इससे पहले भी दुकान में चोरी हो चुकी है। लेकिन अब तक चोर नहीं पकड़े गए हैं। वारदात की सूचना पर मकरोनिया थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। जांच के दौरान दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुआ है जिसके आधार पर पतासाजी की जा रही हैं।