Saturday, January 24, 2026

दुकान संचालक ने बैंक मैनेजर को बंधक बनाकर पीटा,

Published on

दुकान संचालक ने बैंक मैनेजर को बंधक बनाकर पीटा,

जबलपुर।  बीती रात को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर और शाखा प्रबंधक को दुकान संचालक द्वारा बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। साथ ही जातिसूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। बता दें कि दोनों किश्त बाउंस होने पर दुकान संचालक के पास पहुंचे थे। ओमती थाना पुलिस ने रसल चौंक स्थित दुकान संचालक के खिलाफ बंधक बनाने, अभद्रता करने, धमकी देने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अनुसूचित जाति अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। घटना के बाद से दुकान संचालक फरार है, जिसे कि पुलिस तलाश कर रही है।

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक, रसल चौक के पास हुनर ग्राफिक्स है। जिसका संचालक कवलजीत सिंह चटबाल है। चटबाल ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की गढ़ा शाखा से होम लोन लिया था। जिसकी किश्त लंबे समय से जमा नहीं की जा रही थी। जिस पर कि गढ़ा ब्रांच के मैनेजर विवेक नामदेव रसल चौक स्थित कवरजीत की दुकान हुनर ग्राफिक्स पहुंचे, जहां कवलजीत से किश्तों का भुगतान करने की बात कही। ब्रांच मैनेजर विवेक नामदेव ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय ग्वारीघाट रोड में पदस्थ मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार नायक को फोन लगाया। विवेक ने अनिल नायक को बताया कि वे कवलजीत सिंह की दुकान आकर बातचीत करें। इसके बाद, अनिल कुमार अपने कर्मचारी के साथ रसल चौक स्थित दुकान पहुंचे। मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार नायक के आने के बाद ब्रांच मैनेजर विवेक नामदेव दोनों कवलजीत सिंह से बात करने दुकान के भीतर घुसे ही थे कि दुकान संचालक ने शटर गिराया और दोनों अधिकारियाें को बंधक बना लिया। इसकी सूचना मिलने के बाद ओमती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक मैनेजर की शिकायत पर दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Latest articles

सागर में घाटी पर घूमने गयी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दोस्त को पीटा

सागर में घाटी पर घूमने गयी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दोस्त को पीटा सागर। जिले...

Sagar News: मौसम को देखते हुए मंडियों में करें आवश्यक व्यवस्थाएं – कलेक्टर

मौसम को देखते हुए मंडियों में करें आवश्यक व्यवस्थाएं - कलेक्टर सागर। वर्तमान मौसम को...

विधायक लारिया ने किया ई-विकास प्रणाली का शुभारंभ, अब ई-टोकन से सुगम होगा उर्वरक वितरण

विधायक लारिया ने किया ई-विकास प्रणाली का शुभारंभ, अब ई-टोकन से सुगम होगा उर्वरक...

More like this

सागर में घाटी पर घूमने गयी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दोस्त को पीटा

सागर में घाटी पर घूमने गयी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दोस्त को पीटा सागर। जिले...

Sagar News: मौसम को देखते हुए मंडियों में करें आवश्यक व्यवस्थाएं – कलेक्टर

मौसम को देखते हुए मंडियों में करें आवश्यक व्यवस्थाएं - कलेक्टर सागर। वर्तमान मौसम को...
error: Content is protected !!