बिजली के खंभों से तार चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 क्विंटल 40 किलो तार जब्त
पन्ना। जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली के खंभों से तार चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी की गई एल्यूमीनियम की तार वजन करीब 02 क्विंटल 40 किलो जब्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 2 सितंबर को देवेंद्रनगर मंडल के लाइनमैन सीताराम कुशवाहा देवेन्द्रनगर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, कि 5 अगस्त से 10 अगस्त की रात में अज्ञात चोरों ने विद्युत लाईन को बंद कर 29 खंभों की तार काटकर चोरी कर ली है।
जिसकी रिपोर्ट के बाद थाने में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। जिसके बाद 23 सितंबर को मुखबिर की सूचना के आधार पर मामले में 03 संदेही व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ की गई और आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने इन तीनों प्रकाश सोधिया पिता दद्दी सोधिया(36) निवासी ग्राम करियाझर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, पंकज मिश्रा पिता सत्यनारायण मिश्रा (33) निवासी ग्राम करियाझर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, राम जी साकेत पिता गोविंद प्रसाद साकेत (31) निवासी ग्राम इटौरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना के पास से 02 क्विंटल 40 किलो जब्त किया गया है। जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई जा रही है।
आरोपियों ने बताया कि भिलसाय व अमसिल के खेतों के बीच लगी तार को फाल्ट कर विद्युत लाईन बंद कर कटर से तार को काट कर अपने साथी बसंत पटेल के पिकप वाहन से तार चोरी कर ले गए थे। आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद जिला जेल पन्ना भेज दिया गया है।