MP: मिक्सर मशीन ले उड़े थे चोर पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर किया मामलें का खुलासा

सागर पुलिस ने 24 घण्टे में चोरी का किया खुलासा मिक्सर मशीन कीमती 70 हजार रुपए की बरामद की गई

पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना डॉ संजीव उईके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रशांत सिंह सुमन के निर्देशन मे कार्यवाही कर चोरी का किया गया खुलासा

घटना का विवरण– पुलिस ने बताया कि दिनांक 01.09.2023 को फरियादी सुकेश जैन द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि देहरी रोड इटावा मंदिर के पास मेरे मकान से सामने मेरा मिक्सर खडा था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है । आवेदक की रिपोर्ट पर थाना पर दिनांक 01.09.2023 को अपराध धारा 379 ताहि कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

दौरान विवेचना के पुलिस द्वारा प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए, सूझ बूझ एवं तत्परता पूर्वक मुखविर सूचना एवं सीसीटीव्ही फुटेज की मदद से पतारसी की गई जो खेरा नाका खुरई से आरोपी सरवन रजक पिता हरीराम रजक उम्र 19 साल निवासी ग्राम बांग्ची थाना खुरई ग्रामीण के कब्जे से चोरी गए मिक्सर कीमती 70 हजार रुपए को बरामद किया गया एवं सतीश राय पिता मदनलाल राय उम्र 19 साल निवासी जवाहर वार्ड बीना कब्जे से घटना मे प्रयुक्त ऑटो को 24 घण्टे के अंदर बरामद किया गया है । एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतारसी जारी है ।

उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी बीना निरीक्षक भरत सिंह ठाकर, उनि कमल सिंह ठाकुर, प्राआर. जागेश्वर सिंह, महेन्द्र, राजा आऱ. लोकेन्द्र, मुकुल, सतीश, भूपेश, दलजीत,मलखान, नीरज की सराहनीय भूमिका रही ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top