MP: 14 सितंबर को बीना में होंगे PM मोदी, पेट्रो केमिकल प्लांट का करेंगे भूमि पूजन

14 सितंबर को बीना आएंगे PM मोदी, पेट्रो केमिकल प्लांट का करेंगे भूमि पूजन

बीना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 सितंबर को प्रस्तावित सागर संसदीय क्षेत्र के बीना आगमन की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं. प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने आज बीना में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और समीक्षा बैठक ली. बैठक में केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री  डॉ.अरविंद भदौरिया, सागर सांसद राजबहादुर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, बीना विधायक महेश राय, कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे, पूर्व विधायक वीर सिंह पवार सहित सागर जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बीना में 14 सितंबर को आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीपीसीएल में पेट्रो केमिकल काम्प्लेक्स का भूमि पूजन करेंगे. इस काम्प्लेक्स के निर्माण से लगभग 15 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार के साथ ही 2 लाख से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. इस पूरे प्रोजेक्ट में 50 हजार करोड़ का निवेश किया जा रहा है. पेट्रो केमिकल काम्प्लेक्स के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी बीपीसीएल फैक्ट्री में प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और सभा को संबोधित भी करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी की सभा के लिए कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ़ डोम लगाया गया है और 4 हजार वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी की इस सभा में लगभग दो लाख लोगों से ज्यादा पहुंचने का अनुमान है।
सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देने के साथ ही क्षेत्र की जनता से सभा में आने की अपील भी की

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top