MP गजब है और गजब है यहां के लोग 11 केवी की चालू लाइन का तार ले गए चोर ! 

MP गजब है और गजब है यहां के लोग 11 केवी की चालू लाइन का तार ले गए चोर ! 

दमोह। बिजली का नाम सुनते ही लोगों के जहन में इसका करंट जरूर दौड़ने लगता है। लेकिन दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॅाक में अज्ञात चोरों ने करंट की रफ्तार को भी पीछे छोड़ दिया और 11 केवी की चालू लाइन का तार चुराकर ले गए। जानकारी के मुताबिक चोरी की यह घटना गुरुवार की रात घटित हुई। जब बिजली गुल हुई और लोग अपने घरों से बाहर निकले तब उन्हें पता चला कि खंभे का तार चोरी हो गया है। इसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों को सूचित किया। तेंदूखेड़ा जेई अंसारी ने इसकी लिखित शिकायत तेंदूखेड़ा थाने में दर्ज कराई है। जिसके बाद बिजली विभाग और पुलिस तार चोरी करने वाले आरोपियों की खोज में जुट गई है। मामला तेंदूखेड़ा अंतर्गत आने वाली सहजपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत पंडाबाबा के पास का है। जहां अज्ञात चोर 11 केवी लाईन की चालू लाइन से एल्युमिनियम का तार काट ले गए। जिससे छह गांव अंधेरे में डूब गए हैं। तार चोरी होने की रिपोर्ट बिजली कंपनी द्वारा थाने में की गई है। जानकारी के अनुसार नगर से लगभग 12 किमी दूर गुरुवार की रात में पंडा बाबा से लेकर टावर के पास रोड तक 11 केवी के नौ बिजली पोलों का लगभग दो किलोमीटर लंबा तार अज्ञात चोर चालू लाइन में काटकर ले गए।

बिजली के तार चोरी की घटना के बाद दो ग्राम पंचायतो के अंतर्गत आने वाले छह गांवों में अंधेरा छा गया है। उन गांवों में करीब चार से पांच हजार लोग प्रभावित हुए हैं। ये ग्राम है पांडाझिर, 27 मील, सहजपुर, इमलीडोल, बारह, हाथीडोल गांव शामिल है। यहां के ग्रामीणों ने बताया कि रात में अचानक बिजली सप्लाई बंद हुई तो हम लोगों ने सोचा कि सप्लाई काटी गई है। लेकिन काफी समय तक बिजली सप्लाई चालू नहीं हुई तो इसकी जानकारी विभाग को दी गई। सुबह देखा तो 11 केवी लाइन के नौ पोलों से अज्ञात चोर तार चुरा कर ले गए थे। तार चोरी होने से बिजली कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इधर, बिजली तार चोरी होने से गांव में अंधेरा पसरा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बिजली सुविधा चालू करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि गांव में अंधेरा छाया हुआ है। वर्षा का मौसम है। जहरीले जीव और जंतुओं का भय सता रहा है। इसलिए विद्युत व्यवस्था जल्द से जल्द सुचारू की जाए। सहजपुर गांव के पूर्व सरपंच गुड्डू दुबे ने घटना के संबंध में बताया कि रात में करीब 12 बजे विद्युत सप्लाई बंद हुई तो हमने सोचा की बिजली तेंदूखेड़ा से बंद की गई होगी। लेकिन जब सुबह तक लाइट नहीं आई तो मैंने लाइनमैन भरत सिंह को फोन लगाया और बिजली बंद होने का पूछा तो उन्होंने कहा कि लाइन तो तेंदूखेड़ा से चालू है। इसके बाद लाइनमैन और उनके सहयोगी कर्मचारी सीताराम के द्वारा लाइन का निरीक्षण किया गया और देखा तो पोलों से बिजली का तार ही चोरी हो गया था। इसलिए बिजली सप्लाई बंद थी। मामले को लेकर तेंदूखेड़ा के जेई एमएफ अंसारी ने बताया कि गुरुवार की रात में अज्ञात चोरों ने सहजपुर के पास से निकाली 11 केवी लाइन के नौ बिजली पोलों से विद्युत तार चोरी कर लिया है। जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में कर दी गई है। चोरी किए गए तार की कीमत चार से पांच लाख रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में नगर निरीक्षक फेमीदा खान ने बताया कि विद्युत कंपनी के जेई का फोन आया था। उनके द्वारा जानकारी दी गई थी। उसी जानकारी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top