MP: मसूरी, देहरादून, दिल्ली ,भोपाल से अच्छी शिक्षा गढ़ाकोटा के सी एम राइज राइज में प्राप्त होगी- मंत्री गोपाल भार्गव

अशिक्षा जीवन का सबसे बड़ा श्राप है ,शिक्षा अवश्य प्राप्त करें

मसूरी, देहरादून, दिल्ली ,भोपाल से अच्छी शिक्षा गढ़ाकोटा के सी एम राइज राइज में प्राप्त होगी

सर्व सुविधा युक्त शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए सी एम राइज स्कूल मील का पत्थर – मंत्री श्री भार्गव

सागर। अशिक्षा जीवन का सबसे बड़ा श्राप है ,शिक्षा अवश्य प्राप्त करें। मसूरी ,देहरादून, दिल्ली ,भोपाल से अच्छी शिक्षा गढ़ाकोटा के सी एम राइज स्कूल में प्राप्त होगी। सर्व सुविधा युक्त शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए सी एम राइज स्कूल मील का पत्थर साबित होगा।
उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री  गोपाल भार्गव ने विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में 23.52 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किये ।

इस अवसर पर विद्यालय को 7 एकड़ जमीन दान करने वाले लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत श्री नरसिंह दास जी, श्री सुरेश कपासिया श्री राजू यादव, श्री बसंत यादव, अभय श्रीवास्तव ,श्री हिंदू नाथ तिवारी, डॉ. ज्योति चौहान, डॉ. ममता तिमोरे, अनु. अधिकारी श्री गोविंद दुबे, श्री सुनील दगदी, बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।

श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अशिक्षा जीवन का सबसे बड़ा अभिशाप है। सभी अपने-अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य प्रदान करें।इसके लिए मध्य प्रदेश शासन लगातार प्रयास कर रही है और अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव कोशिश भी कर रही है। इस दिशा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीएम राइज स्कूल और अब पीएम श्री स्कूल प्रारंभ हो रहे हैं ।उन्होंने कहा कि मैं अपने धर्म तथा एवं धर्म पिता होने का कर्तव्य निभा रहा हूं ।आप सभी अपना कर्तव्य निभाते हुए बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करें ।उन्होंने कहा कि गढ़ाकोटा का सीएम राइज स्कूल में मसूरी, देहरादून, भोपाल से अच्छी शिक्षा प्रदान की जाएगी ।उन्होंने कहा कि मेरा सपना था कि पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर गढ़ाकोटा रहली में विद्यालय शुरू हो। आज मेरा संकल्प एवं सपना पूरा हो रहा है।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि यह विद्यालय 15 माह में तैयार होकर शिक्षा प्रदान करने का कार्य करने लगेगा। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि इस विद्यालय में दो दर्जन से ज्यादा ग्रामों के 5000 से अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि विधायक, सांसद ,मंत्री का पद अस्थाई एवं चलायमान होता है, किंतु जब मुझे 10 साल से लेकर 100 साल तक व्यक्ति भैया कहते हैं तब मेरा सीन 56 इंच का हो जाता है। उन्होंने कहा कि भैया शब्द स्थाई होता है जो की जिंदगी की आखिरी सांस के बाद भी जिंदा रहता है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सभी का भैया बना रहना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने पशुओं को बांधने वाली कांजी हाउस में जमीन पर बैठकर शिक्षा प्राप्त की है, किंतु आपके लिए अत्याधिक सर्व सुविधा युक्त शिक्षा का मंदिर का भूमि पूजन कर रहा हूं। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि आज मध्य प्रदेश की सरकार स्कूटी, लैपटॉप ,निशुल्क शिक्षा ,पाठ पुस्तक, भोजन ,खेल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिंदू नाथ तिवारी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया ,जबकि सुनील दगदी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉक्टर ज्योति चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम का संचालन  विक्की जैन ने किया।
इस अवसर पर श्रीमती अरुणा शास्त्री , बाबूलाल पटेल, श्परुषोत्तम यादव,  देशराज लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top